


नवगछिया। यूपी के कन्नौज से अपने पति और बेटे को छोड़कर खरीक थाना क्षेत्र के कठेला निवासी कुणाल के घर रह रही एक महिला ने नवगछिया थाना परिसर में जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। महिला की पहचान लखीसराय जिले के पीरी बाजार थाना अंतर्गत अभयपुर निवासी मीना कुमारी के रूप में हुई है।
मीना कुमारी ने नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार को आवेदन देकर कहा कि उसकी शादी कन्नौज जिले के शिव रामू थाना अंतर्गत बिकूपुर निवासी जय दूबे से हुई थी, जिससे उसे एक बेटा हर्ष कुमार भी है। शादी के बाद पति द्वारा प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाते हुए वह भागकर कठेला गांव में अपने परिचित कुणाल के पास आ गई थी।
एसपी ने मामले को नवगछिया महिला थाना को सौंप दिया। महिला थानाध्यक्ष कुमारी नीता राय के समक्ष मीना ने पहले कहा कि वह अपने पति जय दूबे के साथ वापस जाना चाहती है। इसके बाद पुलिस ने कन्नौज से उसके पति को बुलाया। जब जय दूबे नवगछिया थाना पहुंचे तो उन्होंने बताया कि मीना बिना बताए घर छोड़कर चली गई थी, जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट भी थाने में दर्ज है। साथ ही कहा कि अगर वह साथ जाना चाहती है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

लेकिन इसी बीच महिला ने अचानक यू-टर्न लेते हुए कहा कि उसने अब कुणाल से शादी कर ली है और अब उसी के साथ रहना चाहती है। महिला के इस बदले हुए बयान के बाद पुलिस ने उसके बयान दर्ज कर पूर्व पति जय दूबे को वापस लौटा दिया।
यह पूरा मामला पुलिस व मौजूद लोगों के लिए किसी नाटकीय घटनाक्रम से कम नहीं रहा।
