


भागलपुर जिले के पिरपैंती क्षेत्र में विकास की एक नई रोशनी जलने जा रही है। यहां 2400 मेगावाट क्षमता वाले ताप विद्युत संयंत्र की स्थापना की तैयारी तेज़ी से चल रही है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को कोल इंडिया के सहयोग से पूरा किया जाएगा और इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से 21,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्रस्तावित है।
परियोजना के लिए करीब 1100 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। हालांकि मुआवजे को लेकर कुछ ग्रामीणों में असंतोष है, लेकिन अधिकांश लोग इस प्लांट के शीघ्र निर्माण के पक्ष में हैं। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि इससे क्षेत्र में बिजली संकट में राहत तो मिलेगी ही, साथ ही रोज़गार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

प्रशासन द्वारा भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की दिशा में काम किया जा रहा है। जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी, निर्माण कार्य प्रारंभ होने की संभावना है। इस परियोजना से न सिर्फ पिरपैंती और भागलपुर क्षेत्र के विकास को रफ्तार मिलेगी, बल्कि बिहार की ऊर्जा ज़रूरतों को पूरा करने में भी यह संयंत्र एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
