


भागलपुर: पीरपैंती के इसीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाराहाट बाजार में स्थित जय माता दी श्रृंगार स्टोर में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। संजीव गुप्ता के इस स्टोर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और लाखों रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग जुटे और इसीपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार व अंचलाधिकारी मनोहर कुमार को सूचना दी गई। मौके पर थानाध्यक्ष, सीओ, एसआई विकास कुमार, ब्रजेश सिंह सहित पुलिस बल पहुंचा। आग पर काबू पाने के लिए बाबूपुर नियाज़ से दो पानी टैंकर और दो छोटी दमकलें बुलाई गईं, लेकिन आग के तेज़ी से फैलने के कारण कहलगांव और ललमटिया से चार बड़ी दमकलों को बुलाया गया।

करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद सात दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने के क्रम में बाराहाट निवासी मो. साहब की आंख में पानी की तेज़ धार से गंभीर चोट लग गई, जिन्हें अंचलाधिकारी ने अपने वाहन से रेफरल अस्पताल पहुंचाया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया।
दुकानदार के अनुसार, इस हादसे में लगभग 60 लाख रुपये की क्षति हुई है। पुलिस और प्रशासनिक टीम आग के कारणों और क्षति के आकलन में जुटी है।