


नवगछिया। बरौनी-कटिहार रेलखंड के नारायणपुर सम्पार के समीप सोमवार को रेल ट्रैक पार करने के दौरान 76 वर्षीय एक वृद्ध की एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गया। मृतक खगरिया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के सलारपुर निवासी मो जियाउल उम्र 76 वर्ष बताया गया। मिली जानकारी के अनुसार एक्सप्रेस ट्रेन बरौनी से कटिहार की ओर जा रही थी उसी समय वृद्ध रेल ट्रैक पार करने लगा जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आता देख कई लोग घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन वृद्ध की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। सुचना पर पहुंचे मृतक़ के परीजन वृद्ध के शव को अपने साथ ले गए। बिहपुर रेल जीआरपी थाना अध्यक्ष सुदामा पासवान ने बताया कि मृतक वृद्ध मानसिक रूप से विक्षिप्त था। घरवालों के द्वारा पोस्टमार्टम नही कराने के आग्रह पर शव का पोस्टमार्टम नही कराया गया। मामले की जांच की जा रही है।

