


नवगछिया। बाल भारती विद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय समर कैंप के समापन समारोह में विद्यालय के सचिव अभय प्रकाश मुनका ने समर कैंप को बच्चों के मानसिक, शारीरिक और रचनात्मक विकास के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक और सांस्कृतिक ज्ञान भी प्रदान करते हैं।

सचिव अभय प्रकाश मुनका ने कहा, “समर कैंप बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और रचनात्मकता के विकास का आधार बनता है। यहां बच्चों को मंच मिलता है जहां वे अपनी प्रतिभा को खुलकर दिखा सकते हैं। इस बार के समर कैंप में बच्चों की भागीदारी, उनकी लगन और प्रस्तुतियों ने यह साबित कर दिया कि हमारे नौनिहाल किसी से कम नहीं हैं। विद्यालय का प्रयास रहेगा कि आने वाले समय में और भी बेहतर अवसर बच्चों को मिलें।”
उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रशासन, शिक्षकों, प्रशिक्षकों और बच्चों को बधाई दी।
