

भागलपुर में सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीपल के हरे पत्तों पर श्री श्री रविशंकर की मनमोहक तस्वीर उकेरी है भागलपुर के जय प्रकाश मैदान में 9 मार्च को आध्यात्मिक गुरु एवम आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी का आगमन है उनके स्वागत में पूर्वी चम्पारण जिले के घोड़ासहन बनकटवा प्रखंड अंतर्गत बिजबनी गांव निवासी युवा सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने पीपल के पत्ते पर आध्यात्मिक गुरु रविशंकर जी की तस्वीर उकेर कर अपना वंदन प्रस्तुत किया है।9 मार्च को सतसंग कार्यक्रम के अवसर पर पीपल के पत्तों में बनी इस तस्वीर को उपहार स्वरूप श्री श्री रविशंकर को सप्रेम भेट भी करेंगे।