


जेल से छूटे अपराधी और पूर्व प्रतिनिधि के बीच वर्चस्व की लड़ाई, पुलिस कार्रवाई शून्य
नवगछिया। रंगरा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती साधोपुर दियारा में लगातार हो रही गोलीबारी की घटनाओं से क्षेत्र के किसान दहशत में हैं। कोसी नदी पार साधोपुर और जहांगीरपुर बैसी गांव के लगभग 200 एकड़ जमीन पर लगी गेहूं, मक्का, परवल और तरबूज की फसलें खतरे में हैं, क्योंकि दबंगों का वर्चस्व स्थापित करने की होड़ में हर दिन फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार यह गोलीबारी हाल ही में जेल से छूटे एक हत्याकांड के आरोपी और एक पूर्व जनप्रतिनिधि के बीच वर्चस्व को लेकर हो रही है। दबंग चाहते हैं कि किसान डर के कारण जमीन छोड़ दें और वे उस पर कब्जा जमा लें।
पर्चाधारी किसानों की जमीन पर पहले ही कब्जा जमाया जा चुका है। डर के मारे किसान कई बार रंगरा थाना और अन्य पुलिस अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
सुरक्षा को लेकर दियारा में आधा दर्जन से अधिक पुलिस पिकेट बनाए गए हैं और घुड़सवार पुलिस दस्ते भी तैनात हैं, फिर भी दबंगों के हौसले बुलंद हैं। रंगरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने गोलीबारी की पुष्टि करते हुए बताया कि विवादित क्षेत्र रंगरा थाना से कुछ दूरी पर मोहनपुर थाना के अधीन आता है। सूचना मोहनपुर थाना को दे दी गई है।
वहीं नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने कहा कि गोलीबारी की सूचना मिली है और जल्द ही रंगरा तथा मोहनपुर थाना की संयुक्त कार्रवाई कर अपराधियों को खदेड़ा जाएगा। किसान प्रशासन से सुरक्षा और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि वे अपनी फसलें बचा सकें और भयमुक्त होकर खेती कर सकें।
