


भागलपुर जिले के सजौर थाना क्षेत्र में हर्ष फायरिंग के एक मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सजौर थाना अध्यक्ष सूरज सिंह के नेतृत्व में की गई।
सूचना मिलने पर कि सजौर बाजार में एक स्कॉर्पियो सवार युवक खुलेआम फायरिंग कर रहा है, थाना अध्यक्ष अपने दल-बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। मौके से एक स्कॉर्पियो वाहन और दो युवकों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने नई स्कॉर्पियो गाड़ी की खुशी में फायरिंग की थी।
पुलिस ने इसे गंभीर और दंडनीय अपराध मानते हुए त्वरित कार्रवाई की। मौके से एक दोनाली बंदूक, एक रायफल, 38 जिंदा कारतूस, 8 खोखे और स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजीव रंजन (पिता हीरालाल चौरसिया, गांव-भंडारवन) और किशोर रंजन (पिता स्वर्गीय महेंद्र रंजन, गांव-राहुलनगर, थाना-सजौर) के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ सजौर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना अध्यक्ष सूरज सिंह की अगुवाई में यह छापेमारी टीम गठित की गई थी। वहीं, प्रेस वार्ता के दौरान सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने स्पष्ट रूप से कहा कि फायरिंग किसी भी परिस्थिति में उचित नहीं है। यह कानूनन अपराध है, और दोषियों को उसी धारा के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि किसी भी खुशी के मौके पर फायरिंग से परहेज करें, क्योंकि यह समाज और कानून दोनों के लिए घातक है ।
