

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 पर हनुमान मंदिर के समीप अभी दिन के 1 30 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें दूध वाली लोरी की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि दूध की गाड़ी के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में लोरी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

घायल चालक की पहचान राम नरेश मिश्रा (उम्र 35 वर्ष), निवासी बख्तियारपुर, थाना बख्तियारपुर, जिला पटना के रूप में की गई है। वह पेशे से दूध गाड़ी का ड्राइवर है। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल चालक को तुरंत नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुँचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, एनएच-31 के गोपी ढाबा के पास 20 नंबर सड़क पर दो बड़े वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हुई, जिसमें दूध से भरी लोरी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई, जिसे बाद में पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से हटाया गया।

इस घटना से स्थानीय क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग लगातार बढ़ते सड़क हादसों को लेकर चिंतित हैं और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि हाईवे पर ट्रैफिक नियमों की सख्ती से पालन हो तथा ओवरलोड और तेज रफ्तार गाड़ियों पर निगरानी रखी जाए।

