


भागलपुर। जिला में गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए गुरुवार को शारीरिक दक्षता की जाँच परीक्षा में 1400 उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था। जिनमे से कुल 1025 उम्मीदवार परीक्षा में सम्मलित हुए। उपस्थिति में से 47 अभ्यर्थियों को रिजल्ट लगातार तीन वार बिजली आने और चले जाने के कारण दौड़ की गणना नहीं हो पाई। 06 जून 2025 को इनका पुनः शारीरिक जॉच किया जायेगा। 1600 मीटर की दौड़ में इनमें से 326 उम्मीदवार सफल हुए।

326 उम्मीदवारों के उँचाई एवं सीना की माप की गई। उँचाई एवं सीना के निर्धारित मापदंड पूरा नहीं करने के कारण 18 उम्मीदरवार असफल घोषित किये गये। इस प्रकार गुरुवार को उँची कूद, लंबी कूद और गोला फेक की परीक्षा में कुल 308 उम्मीरवारों ने भाग लिया। जिसमें 58 उम्मीदवार चिकित्सीय परीक्षा में अनफिट/असफल हो गये एवं 250 उम्मीवार चिकित्सीय जाँच में फिट और दैनिक रूप से सफल घोषित किये गये।
