


मां के साथ ननिहाल आयी थी बच्ची, पंखे की चिंगारी बनी मौत का कारण
नवगछिया : खरीक थाना क्षेत्र के दादपुर गांव में सोमवार को दर्दनाक हादसे में डेढ़ माह की नवजात बच्ची की जलकर मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना तब हुई जब बिजली के पंखे में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और उससे निकली चिंगारी नवजात के कपड़ों पर जा गिरी। देखते ही देखते कपड़ों ने आग पकड़ ली और बच्ची बुरी तरह झुलस गई।

मृत नवजात की पहचान मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के गोसाईं गांव निवासी गणेश यादव की पुत्री आरुषि कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह इन दिनों अपनी मां के साथ ननिहाल दादपुर आई हुई थी। घटना के समय बच्ची अपनी मां के द्वारा कमरे में पंखे के नीचे सुला दी गई थी, और मां किसी कार्यवश बाहर चली गई थी।
कमरे से धुआं निकलता देख परिजन दौड़े और आग बुझाकर बच्ची को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। नवजात की मौके पर ही मौत हो गई थी।
घटना की सूचना मिलते ही खरीक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। खरीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
