


भागलपुर जिला के सुल्तानगंज स्थित अजगैविनाथ धाम में रविवार को महर्षि मेंहि परमहंस जी महाराज की 141वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सुबह प्रभात फेरी निकाली गई, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए महर्षि मेंहि आश्रम तक पहुँची। हजारों श्रद्धालु इस जयंती समारोह में शामिल हुए और बड़े ही श्रद्धा एवं उल्लास के साथ आयोजन को सफल बनाया।

महर्षि मेंहि आश्रम के आचार्य स्वामी रघुनंदन जी महाराज का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। आश्रम में भक्तों द्वारा स्तुति-विनती की गई, और स्वामी रघुनंदन जी महाराज ने प्रवचन देते हुए महर्षि मेंहि जी के विचारों एवं साधना पद्धति पर प्रकाश डाला।

इस दौरान विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। प्रभात फेरी में शामिल श्रद्धालुओं के लिए मारवाड़ी युवा मंच सांस्कृतिक शाखा की महिलाओं द्वारा अमृत जल की सेवा दी गई।
कार्यक्रम में संस्था की सदस्य निर्मला सिंघानिया, दीपू रामूका, महेश चौधरी, रामानंद यादव सहित कई श्रद्धालु व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
