Tag Archives: Bhagalpur ka

Noimg

भागलपुर का तिलकामांझी बस अड्डा बना नशेड़ियों का अड्डा, यात्री सहमे ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

बुनियादी सुविधाओं का अभाव, जर्जर भवन में दिन में भी छाया रहता है अंधेरा भागलपुर। शहर का तिलकामांझी सरकारी बस अड्डा अब यात्रियों के लिए डर का दूसरा नाम बन गया है। यह बस अड्डा दिन में भी किसी भुतहा अड्डे जैसा नजर आता है, जहां शाम ढलते ही नशेड़ियों का खेल शुरू हो जाता है। यात्रियों के लिए यहां न तो बैठने की व्यवस्था है, न बिजली-पानी और न ही शौचालय की सुविधा। जर्जर भवन में दिन में भी अंधेरा रहता है, जिससे यात्री भीतर जाने से कतराते हैं। इस बस अड्डे से नवगछिया, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय और देवघर जैसी जगहों के लिए बसें खुलती हैं, लेकिन यात्रियों को बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव झेलना पड़ता है। पानी […]

Noimg

भागलपुर का कोइली गांव: जहां समय से 10 दिन पूर्व मनाई जाती है चैती दुर्गा पूजा ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

सौ वर्षों से चली आ रही परंपरा, बाबा मोहनदास के सुझाव पर हुई थी पूजा की शुरुआत भागलपुर। जिले से सटे कोइली गांव में चैती दुर्गा पूजा परंपरा के अनुसार इस बार भी समय से 10 दिन पूर्व ही संपन्न हो गई। कोइली नवयुवक संघ के बैनर तले आयोजित इस पूजा में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालुओं ने नौ दिन तक मां की आराधना की। शनिवार को विजयादशमी के साथ प्रतिमा का विसर्जन भी कर दिया गया, जबकि चैती दुर्गा पूजा की आधिकारिक शुरुआत नौ अप्रैल से होनी है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, यह परंपरा पिछले सौ वर्षों से चली आ रही है। मान्यता है कि वर्षों पहले गांव में भयंकर बीमारी फैली थी, जिससे कई लोगों की […]

Noimg

भागलपुर का कतरनी चूड़ा बना देश की पहचान ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के कतरनी चूड़ा की खुशबू न सिर्फ भागलपुर, बल्कि देश-विदेश तक फैली हुई है। इस अनोखे चूड़ा को तैयार करने के पीछे किसानों और मजदूरों की कड़ी मेहनत छिपी है। कतरनी धान की खेती से लेकर इसे चूड़ा में बदलने तक की प्रक्रिया में कई चरणों से गुजरना पड़ता है। कतरनी चूड़ा की मांग बांका, मुंगेर, झारखंड और बंगाल जैसे पड़ोसी राज्यों में भी है। भागलपुर के बाजारों में इसकी खरीदारी के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। इसकी गुणवत्ता और लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने 2017 में इसे जीआई टैग प्रदान किया। बाइट: कतरनी चूड़ा आज भागलपुर की पहचान बन चुका है और किसानों की मेहनत का प्रतीक है। DESK 04 B

वेवरेट डांस कंपटीशन का भागलपुर में हुआ ऑडिशन, बच्चों ने बिखेरा जलवा // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

फाइनल 29 मई को ,चार्ली चैपलिन – 2 ,अन्या कश्यप करेंगी फाइनल में शिरकत निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर में कोराना काल के बाद पहला डांस प्रतियोगिता आयोजित हुआ। आज वेवरेट डांस कंपटीशन का आयोजन स्थानीय होटल में ऑडिशन रखा गया था। जिसमें भागलपुर, नवगछिया, कहलगांव ,मुंगेर ,जगदीशपुर के अलावे कई जिलों से बच्चे बच्चियों ने इस कार्यक्रम में शिरकत किया। बताते चलें कि इसका फाइनल 29 मई को होना है। साथ ही साथ इस कार्यक्रम में बच्चों ने क्लासिकल ,वेस्टर्न और फोक डांस का जलवा खूब बिखेरा। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के आयोजक सुनील भारती ने कहा इस प्रतियोगिता में जो भी प्रतिभागी विजेता होंगे उन्हें एल्बम में एवं कोरियोग्राफी में आगे चांस दिया जाएगा ।आज के कार्यक्रम में निर्णायक […]

भागलपुर का छोरा आकाश सिंह ने कलर्स चैनल पर हुनरवाज देश की शान कार्यक्रम में अपनी जगह पक्की कर के किया भागलपुर के साथ-साथ पूरे बिहार का नाम रोशन ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

करण जौहर, मिथुन चक्रवर्ती और परिणीति चोपड़ा ने इसके करतब को खूब सराहा रिपोर्ट:- निवास मोदी, भागलपुर। बिहार भागलपुर का आकाश सिंह कलर्स चैनल पर अपने हुनर का हुनर दिखाकर हुनर बाज देश की शान में अपना जगह पक्का किया, बताते चलें कि वह 2018 में ही बिहार से मुंबई फिल्म नगरी पहुंच चुके थे लेकिन काफी कठिनाइयों के साथ उनका जीवन वहां बीता, दूध विक्रेता का काम किया, पेपर बेचने का काम किया, लंगर में खाना खाया लेकिन अपने हुनर को कभी भी कम नहीं होने दिया, मुंबई के शिवाजी पार्क में जहां वह एक पेड़ के नीचे अपना गुजर-बसर करते थे वही नित्य प्रति प्रैक्टिस को कभी नहीं छोड़ा, आज के इस कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में. […]