Tag Archives: Bhawanipur

भवानीपुर पुलिस ने 237 लीटर विदेशी शराब बरामद किया ||GS NEWS

दीपावली 2021नारायणपुरबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर:-प्रखंड के नारायणपुर गंगा जहाज घाट पर लगभग दस बजे 237 लीटर विदेशी शराब भवानीपुर पुलिस के एसआई राहुल कुमार व एएसआई मुकेश कुमार सिंह ने गुप्त सूचना पर शनिवार को सुबह  शराब बरामद किया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि राजधानी शराब 750 एमएल का 275 बोतल व एट पीएम का 180 एमएल का 264 पाउच था. सूचना मिला कि गंगा किनारे बोरा में  छः भरा लावारिस पङा है. ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि सुबह खगङिया की ओर से आने वाला ट्रेन से किसी तस्कर का माल गिरा है.मौके पर भवानीपुर थाना एएसआई मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस जवान छापेमारी टीम में मौजूद थे.थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ  प्राथमिकी दर्ज किया गया है. DESK 04

भवानीपुर पुलिस ने गश्ती दौरान तीन बाइक सवार को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : प्रखंड के पहाङपुर ढाला पर बुधवार की देर रात भवानीपुर पुलिस ने गश्ती दौरान तीन बाइक सवार युवक को हथियार देशी कट्टा लोडेड व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब का खेप डिलीवर होने वाला जिसको लेकर दो तीन टीम बनाकर पहाङपुर गांव में गये. ढाला पर पहुंचने पर पैंकात की ओर से एक बाईक पर तीन सवार युवक डेसम कुमार पिता उमेश शर्मा,नीतीश कुमार पिता सुबोध शर्मा दोनों बालिक तथा सुजीत कुमार पिता बौकु तांती नाबालिग तीन पहाङपुर निवासी था. बाईक को रोक पूछताछ करने पर युवक इधर उधर करने पर जांच किया तो एक देशी कट्टा लोडेड व एक कारतूस बरामद किया. बोला हम […]