Tag Archives: bihpur ke

बिहपुर के नए आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार का विधायक शैलेंद्र ने अंगवस्त्र भेंटकर किया सम्मान ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK20250

नवगछिया। बिहपुर रेल सुरक्षा बल (RPF) के नए इंस्पेक्टर दीपक कुमार का क्षेत्रीय विधायक ई० शैलेंद्र ने भव्य स्वागत करते हुए अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि पूर्व आरपीएफ इंस्पेक्टर कैलाश मीणा का हाल ही में स्थानांतरण हो गया है, जिसके बाद दीपक कुमार ने 3 अप्रैल को बिहपुर में अपना योगदान दिया। इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने योगदान के बाद क्षेत्रीय विधायक से शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर विधायक शैलेंद्र ने बिहपुर रेलवे स्टेशन के विकास व अन्य सकारात्मक मुद्दों पर चर्चा की और उन्हें अपने कार्यकाल में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। सम्मान समारोह में कई गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिनमें दिनेश यादव, प्रो. गौतम, लक्ष्मण चौधरी, रूपेश रूप, अजय उर्फ माटो, सदानंद, सिंटू, लालमोहन, अजीत चौधरी, […]

बिहपुर के सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी प्रमोद कुमार बने नवगछिया के नए बीईओ, बीआरसी में किया योगदान ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया प्रखंड को नया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिल गया है। शुक्रवार को प्रमोद कुमार ने बीआरसी कार्यालय पहुंचकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) के पद पर विधिवत योगदान दिया। इसके पहले वे बिहपुर प्रखंड में सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी के रूप में कार्यरत थे। प्रमोद कुमार के योगदान देने पर बीआरसी परिसर में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान उन्हें अंगवस्त्र व बुके भेंटकर सम्मानित किया गया। मौके पर कई शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे। बीईओ ने पदभार ग्रहण करने के बाद शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की बात कही। DESK2025

Noimg

बिहपुर के जामा मस्जिद में तरावीह आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया । माह ए रमजान में शुरू हुए खत्म कुरान की मुकम्मल कुरान शरीफ की खत्म तरावीह की नमाज अदा की गई। तरावीह की नमाज मदरसा जामिया शाह मोहब्बतिया के शिक्षक हाफिज काडी तारीक अनवर के दूारा सुनाई गई। तरावीह के समापन पर बडी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग पानी, तेल, धागा लेकर दम (फिकवाने) पहुंचे थे। मौके पर बिहपुर के खानका ए आलिया फरीदिया मोहब्बतिया के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने बताया कि माह ए रमजान में मुकम्मल कुरान शरीफ को सुनना साहबे कराम की सुननत है। तरावीह के समापन के मौके पर जामा मस्जिद के इमाम हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी, इरफ़ान आलम, कर्रार खॉ, ऐनामुल आलम, […]

बिहपुर के कोसी पार गोविंदपुर-मुसहरी व कहारपुर के कटाव विस्थापितों के पुर्नवास का मुद्दा सदन में उठाया ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK20250

वीरपुर-बिहपुर एनएच 106 सडक सह पुल के लिए अधिग्रहित जमीन का मुआवजा राशी से वंचित रैयतों व किसानों का मुद्दा उठाया नवगछिया । बिहपुर विस के भाजपा विधायक इं शैलेंद्र ने गुरुवार को गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से बिहपुर प्रखंड के कोसी पार गोविंदपुर-मुसहरी व कहारपुर के कटाव विस्थापितों के पुर्नवास का मुद्दा बिहार विधानसभा के सदन में उठाया। विधायक श्रीशैलेंद्र ने कहा कि 2015 से ही कुल 327 विस्थापित परिवार बिहपुर में रेलवे की जमीन पर व अन्य जगह जैसे-तैसे रहने को विवश है। बसावट के लिए अबतक इन्हें जमीन आवंटित नहीं किया गया है। वर्ष 2022-23 में केवल 80 व वर्ष 2024-25 में 50 यानि कुल 130 विस्थापित को ही जमीन का पर्चा मिला है। इधर रेलवे […]

Noimg

बिहपुर के सभी मस्जिदों में माह ए रमजान के पहले जुमा पर उमड़ी लोगों की भीड़ ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के जामा मस्जिद मे माह ए रमजान के पहले जुमा की नमाज शुक्रवार को अदा की गई। यहॉ बडी संख्या में नमाजी पहुंचे थे बिहपुर जामा मस्जिद के इमाम हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी के अगवाई में नमाजीयों ने नमाज अदा किया। मिलकी में हजरत मौलाना शमसीर आलम, गौरीपुर में हजरत मौलाना साजिद रजा, बभनगामा हजरत मौलाना इरफान आलम, झंडापुर में हजरत मौलाना राकीव रजा, हिरदीच में हजरत मौलाना मोवबशीर रजा, सहोडी, नन्हकार, काजी टोला जमालपुर, मिराचक आदि मस्जिदों में भी जुमे की नमाज अदा की गई। बिहपुर के खानका ए आलिया फरीदिया मोहब्बतिया के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एव नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने बताया कि पहला अशरा मे रोजेदारो पर […]

Noimg

बिहपुर के सोनवर्षा गांव में श्री विष्णु महायज्ञ में उमड़ा आस्था का सैलाब ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भक्ति और अध्यात्म से सराबोर माहौल, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब बिहपुर : बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा गांव में मंगलवार से शुरू हुए नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ में भक्ति और अध्यात्म का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। महायज्ञ में श्रद्धालु महिला-पुरुषों की बड़ी संख्या उमड़ी हुई है और यज्ञ मंडप की परिक्रमा के दौरान क्षेत्र भक्तिभाव से ओतप्रोत हो गया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व कुलपति अवधिकशोर राय, सचिव डा. निरंजन कुंवर, कोषाध्यक्ष समरेंद्र कुमार और आयोजन संयोजक अजय उर्फ लाली कुंवर ने बताया कि महायज्ञ मंडप में 21 विद्वान और प्रकांड पंडितों की उपस्थिति में हवन, पूजन और वैदिक मंत्रोच्चार किए जा रहे हैं, जो सम्पूर्ण क्षेत्र को एक भक्तिमय वातावरण में रंग रहे हैं। गुरुवार […]

Noimg

बिहपुर के झंडापुर स्थित बड़ी काली मंदिर से दान पेटी से चोरी | | GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर : शनिवार को झंडापुर स्थित बड़ी काली मंदिर से चोरी का मामला सामने आया। इस संबंध में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सत्यम कुमार साकिन झंडापुर नें बताया कि जब वह सुबह लगभग दस बजे मंदिर में मिस्त्री को काम करवाने के लिए पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि दान पेटी का ताला खुला हुआ था। दान पेटी में पिछले एक साल से श्रद्धालुओं द्वारा दान की गई राशि रखी हुई थी, जिसमें कागज के नोट और पैसे थे । अध्यक्ष ने बताया कि दान पेटी में काफी राशि थी, और जब उन्होंने मंदिर के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली, तो पता चला कि रात्रि 1:20 बजे के आसपास एक व्यक्ति ने मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी से राशि चुरा […]

Noimg

बिहपुर के मड़वा गांव में मामूली विवाद को लेकर मारपीट, मामला दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरमारपीटDESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव में शनिवार को मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई। इस संबंध में मड़वा गांव निवासी सुमीत चौधरी, पिता अरुण चौधरी ने झंडापुर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। अपने आवेदन में सुमीत चौधरी ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 8 बजे वह खेत के लिए खाद लेने चौक जा रहा था, तभी गांव के ही बुआ कुंवर, रोहित कुंवर और निलेश कुंवर (पिता स्व. गणेश) ने मोटरसाइकिल रोककर मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान बुआ कुंवर के चचेरे भाई कन्हैया कुंवर (पिता बिकाश कुंवर) एवं अन्य लोगों ने भी मिलकर बुरी तरह पिटाई की। उन्होंने आरोप लगाया कि बुआ कुंवर के हाथ में हथियार था, जिसकी […]

Noimg

बिहपुर के जयरामपुर में दूध डेयरी का हुआ शुभारंभ ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर प्रखंड क्षेत्र के पशुपालकों को दूध बेचने के लिए अब दूर जाने की जरूरत नही है क्योकि बिहपुर प्रखंड के जयरामपुर में दूध डेयरी की शुरुआत की गई है। सिंधु डेयरी को हाईटेक तरीके से बनाया गया है। नवगछिया समेत कई गांव भागलपुर शहरों को इसका फायदा होगा। इसके अलावा आस-पास के जिलों के पशुपालक और किसानों को भी डेयरी की शुरुआत होने से बड़ा लाभ मिलेगा। डेयरी संचालक रंधीर मिश्रा ने कहा कि यहां दूध की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। बिहपुर में डेयरी खुलने से लोगों को रोजगार और पशुपालकों को दूध बेचने में आसानी होगी। इतना ही नहीं सिंधु डेयरी पर दूध के दाम भी अच्छें मिलेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में क्षेत्र से […]

Noimg

बिहपुर के एनडीए कार्यालय में राज्य के गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान का आज होगा सम्मान ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। बिहपुर के एनडीए कार्यालय में बुधवार को अपराह्न चार बजे राज्य के गन्ना मंत्री कृष्णनंदन पासवान का सम्मान होगा। बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र ने बताया कि 09 जनवरी को राज्यसभा सांसद सह बिहार भाजपा के सह प्रभारी दीपक प्रकाश व क्षेत्रीय प्रभारी सह प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी भी बिहपुर एनडीए कार्यालय पहुंच रहे है। वहीं इससे पूर्व यहां बिहपुर मंडल के बिहपुर-जमालपुर, बिहपुर मध्य व बिहपुर पूरब शक्तिकेंद्र के बूथ अध्यक्षों व सदस्यों का प्रशिक्षण व सम्मान हुआ। भाजपा मुख्य प्रो गौतम व विस संयोजक दिनेश यादव ने प्रशिक्षण दिया। बताया कि दस जनवरी को बिहपुर दक्षिण व बभनगामा शक्तिकेंद्र के बूथ अध्यक्षों व सदस्यों का प्रशिक्षण व सम्मान होगा। इस प्रशिक्षण में बूथ कमेटी को पन्ना प्रमुख, मन […]