April 14, 2025
ढोलबज्जा कदवा में आंधी और बारिश से सड़क जाम, मक्के की फसल हुई क्षतिग्रस्त ||GS NEWS
UncategorizedDESK2025नवगछिया के कोसी पार ढोलबज्जा कदवा के विभिन्न इलाकों में रातभर हुई आंधी और बारिश के कारण पेड़ गिरने से कई जगहों पर रोड पर आवागमन बाधित रहा। ढोलबज्जा थाना परिसर में एक विशालकाय पीपल का वृक्ष गिरने से रोड पूरी तरह से जाम हो गया है। शाम तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची, जिससे ढोलबज्जा आने-जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आंधी के कारण मक्के की फसल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। किसान अशोक यादव और मनोरंजन भगन ने बताया कि उनकी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। DESK2025