Tag Archives: marpit mamle me

मारपीट मामले में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया थाना क्षेत्र के नगरह गांव में आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट मामले में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, घायलों में नगरह निवासी जवाहर बैठा के पुत्र रिंकू बैठा, मो अंसार बैठा के पत्नी संजम खातून, मो संजार आलम के पत्नी रोइना खातून, मो अंजार के पत्नी रेणु खातून, मो इमरोद आलम के पत्नी नुसरत खातून घायल हो गए हैं. वहीं दुसरे पक्ष से घायलों में नगरह निवासी नवीन बैठा, मो संजार आलम, रिंकू बैठा, नुनु बैठा भी घायल हो गया है, सभी घायलों को परिजनों ने इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. मारपीट का कारण घर के पास पानी बहाने […]

नवगछिया : मारपीट मामले में चार आरोपियों को न्यायालय ने किया दंडित ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय अमिताभ चौधरी के न्यायालय ने मारपीट के एक मामले में चार लोगों को दंडित किया है. मारपीट में दोषी पाए गए नारायणपुर के मधुरापुर निवासी महंथ पंडित, सुखनंदन पंडित, गौतम पंडित और हरिओम पंडित को आईपीसी की . धारा 323 में सजा देते हुए एक – एक हजार रुपये अर्थदंड पीड़ित को देने और दो वर्ष का बाउंड भरने का आदेश चारो दोषियों को दिया गया. अपर लोक अभियोजक देवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि वर्ष 2011 के एक जनवरी को उपरोक्त आरोपियों ने मधुरापुर निवासी क्षेत्रीय कुमार पंडित और उसके परिजनों के साथ मारपीट कर सबों को जख्मी कर दिया था. DESK 04