Tag Archives: nimantran dene Aaye pita ki maut

Noimg

भागलपुर। बेटी के शादी का कार्ड (निमंत्रण) देने बहन के घर आए पिता की सड़क हादसे में मौत|| GS NEWS

घटनासड़क दुर्घटनाDESK 1010

भागलपुर : बेटी के शादी का कार्ड (निमंत्रण) देने बहन के घर आए पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई। जिसका शव का पोस्टमार्टम रविवार को भागलपुर में करवाया गया। दरअसल, शनिवार के रात करीब 11:00 बजे मृतक अपने बहन शीला देवी के घर साइकिल से बेटी की शादी का निमंत्रण देने के लिए घर गया हुआ था। निमंत्रण देकर जब वापस घर लौट रहे तब अज्ञात वाहन से उसे रौंद दिया। जिससे कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई . मरने वाले की पहचान परशुराम मंडल के पुत्र दिनेश मंडल(56) के रूप में की […]