Tag Archives: police help

मकनपुर चौक यात्री पड़ाव के पास अचेत अवस्था में मिला वृद्ध, डायल 112 ने पहुँचाया अस्पताल || GS NEWS

भागलपुरसड़क दुर्घटनाBarun Kumar Babul0

नवगछिया के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर स्थित मकनपुर चौक यात्री पड़ाव के समीप एक वृद्ध अचेत अवस्था में पाए गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और वृद्ध को उपचार के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान होश में आने पर वृद्ध ने अपना नाम सुखराज महाल्दार (उम्र 55 वर्ष) बताया। उन्होंने बताया कि वे सिमरगाछ कटारिया, थाना कुरसेला, जिला कटिहार के निवासी हैं। डायल 112 की टीम ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है और वृद्ध का इलाज चल रहा है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि वृद्ध वहां […]