February 18, 2024
रंगरा में जो हिंसा हुई है, उसकी मैं घोर निंदा करता हूं. इसको कहीं से जातीय रंग नहीं दे – सैय्यद शहनवाज हुसैन | | GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bभाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैय्यद शहनवाज हुसैन ने कहा कि नवगछिया के रंगरा में जो हिंसा हुई है, उसकी मैं घोर निंदा करता हूं. इसको कहीं से जातीय रंग नहीं दे. कानून अपना काम करेगी. इस घटना में जो भी शामिल हैं उस पर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर बहुत बड़ी घटना को होने से रोक दिया. पुलिस प्रशासन ने इस घटना को जिस तरह संभाला है, उसके लिए बधाई देता हूं. दोनों समुदाय के लोगों से अपिल करता हूं किसी के बहकावे में नहीं आये, शांति बनाकर रखें. आपको जरूर न्याय मिलेगा. DESK 04 B