February 20, 2025
सजावट शुरू, कल 21 फरवरी को नवगछिया के सबसे बड़े कपड़ों के मॉल “SITARAM” का होगा भव्य उद्घाटन ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025नवगछिया में जल्द ही एक शानदार शोरूम का उद्घाटन होने जा रहा है। कल 21 फरवरी, शुक्रवार को सीताराम श्याम सुन्दर और सीताराम शंकर लाल द्वारा प्रस्तुत SITARAM कपड़े का मॉल का उद्घाटन भव्य तरीके से किया जाएगा। सोमवार को इस शोरूम में वैदिक उच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई और शोरूम की सजावट का काम भी शुरू हो गया है। इस शोरूम में आपके और आपके परिवार के लिए सभी प्रकार के कपड़े और रेडिमेड वस्त्र एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे। ग्राउंड फ्लोर पर: फर्स्ट फ्लोर पर: सेकंड फ्लोर पर: थर्ड फ्लोर पर: ब्रांड्स का कलेक्शन: पता:मेन रोड, दुर्गा मंदिर चौक, नवगछिया।सीताराम शंकर लाल, पोस्ट ऑफिस रोड, बाल भारती स्कूल के बगल में। आइये और 21 […]