March 7, 2025
एनपीएस-यूपीएस रद्द करो, पुरानी पेंशन बहाल करो की मांग को लेकर तीन दिवसीय क्रमिक अनशन सम्पन्न|| GS NEWS
धरना प्रदर्शनDESK 101यूपीएस के विरोध में 01 अप्रैल को काला दिवस मनाने तथा 01 मई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देने का अपील करते हुए क्रमिक अनशन समाप्त हुआ भागलपुर । एनपीएस-यूपीएस रद्द करो पुरानी पेंशन बहाल करो की मांग को लेकर एनएमओपीएस, बिहार का तीन दिवसीय क्रमिक अनशन शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। तीसरे दिन क्रमिक अनशन सह धरना प्रदेश संरक्षक प्रेमचंद कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शुरू हुई जिसका संचालन एनएमओपीएस के प्रदेश महासचिव शशिभूषण कुमार ने किया। क्रमिक अनशन सह धरना को माले विधान पार्षद कॉ शशि यादव ने सम्बोधित करते हुए राज्य सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की एवं इस मांग की पूर्ति के महागठबंधन बैठक में चर्चा हुई। जिला अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा जल्द […]