May 9, 2025
नवगछिया व्यवसायी विनय गुप्ता हत्या कांड का दो मुख्य आरोपी मुकेश झा और अनमोल पासवान गिरफ्तार || GS NEWS
अपराधनवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babulनवगछिया : दिनांक-04.05.2025 की रात्रि करीब 09:20 बजे नवगछिया थाना अन्तर्गत नवगछिया बाजर के हड़िया पट्टी में स्थानीय किराना व्यवसायी विनय कुमार गुप्ता को एक अज्ञात नकाबपोश अपराधी द्वारा गोली मार कर हत्या कर दिया गया था। मृतक की पत्नी के आवेदन के आधार पर नवगछिया थाना कांड संख्या-145/25 दिनांक-05.05.2025 धारा 103(1)/61(2)/3(5) बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अज्ञात के विरूद्ध कांड दर्ज किया गया। कांड की गंम्भीरता एवं सफल उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, नवगछिया के दिशा-निर्देश व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० का गठन किया गया। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक (परि०), थानाध्यक्ष नवगछिया थाना, थाना के अन्य पदाधिकारी एवं डी०आई०यू० टीम को शामिल किया गया। गठित टीम द्वारा 100 से अधिक CCTV फूटेज का निरंतर […]