


भागलपुर: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में शहीद हुए संतोष यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की. सम्राट चौधरी ने बताया कि नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर प्रखंड के पछियाड़ी टोला भीठ्ठा गांव निवासी वीर जवान, भारत माता के सपूत संतोष यादव के बलिदान को सलाम!

उन्होंने आगे कहा कि यह देश हमेशा उनके बलिदान को याद रखेगा. शहीद संतोष यादव का योगदान हमारे राष्ट्र के लिए अमूल्य है और उनकी वीरता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी.
इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ने शहीद के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
