


भागलपुर जिला अंतर्गत नाथनगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 6 स्थित राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय इन दिनों लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से जूझ रहा है। स्कूल में एक के बाद एक हो रही चोरी से जहां प्राचार्य शाहबाज आलम सहित स्कूल प्रबंधन चिंतित है, वहीं छात्र-छात्राओं में भी भय का माहौल बना हुआ है।
प्राचार्य शाहबाज आलम ने इसकी लिखित शिकायत नाथनगर थाने में दी है। उन्होंने बताया कि बीती रात अज्ञात चोरों ने स्कूल से क्लासरूम का पंखा और पानी का मोटर चुरा लिया। इससे पहले भी स्कूल में आईटी लैब से बैटरी और कंप्यूटर चोरी हो चुके हैं।

स्कूल में पदस्थापित शिक्षक डॉ. अनवर उल हक ने बताया कि विद्यालय के आसपास नशीली पदार्थों की दुकानें हैं, जिससे स्कूल आने वाली छात्राएं भयभीत रहती हैं। शाम होते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा स्कूल परिसर में होने लगता है, जहां वे नशे का सेवन कर अपराध की योजना बनाते हैं।
स्थानीय वार्ड पार्षद मनोज पासवान ने भी स्कूल में बढ़ते असामाजिक गतिविधियों पर चिंता जताते हुए पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में नाथनगर थाना प्रभारी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है, मामले की जांच कर दोषियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
