


नवगछिया। विक्रमशिला सेतु पर सोमवार को एक ट्रक के खराब हो जाने के कारण दो घंटे तक लंबा जाम लग गया, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम में बस, ट्रक, जीप सहित कई वाहन फंसे रहे। भीषण गर्मी के कारण जाम में फंसे यात्रियों की हालत खराब हो गई, खासकर महिलाओं और बच्चों को अधिक परेशानी हुई।
जानकारी के अनुसार, विक्रमशिला सेतु के पाया नंबर 84 के पास एक ट्रक का अचानक ब्रेक फेल हो गया। इससे पुल पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। गर्मी और उमस के बीच फंसे लोग पानी और हवा के लिए तरसते रहे।

घटना की सूचना मिलते ही जहान्वी चौक टीओपी की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थिति को संभालते हुए पुलिस ने आवागमन को वन-वे कर दिया, जिससे धीरे-धीरे जाम खुल सका। लगभग दो घंटे के प्रयास के बाद यातायात सामान्य हो पाया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि विक्रमशिला सेतु पर अक्सर इस तरह की समस्याएं होती हैं, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जाते। यात्रियों ने प्रशासन से इस पुल पर यातायात नियंत्रण के लिए स्थायी समाधान की मांग की है।
