


नवगछिया: रंगरा थाना के साधोपुर में विवाहिता महिला गुड़िया उर्फ छोटी की विषपान से जान चली गई । वहीं महिला के मायके वालों ने जहर देकर हत्या करने का आरोप ने लगाया है। मृतक महिला साधोपुर निवासी सुमन दास की पत्नी छोटी कुमारी हैं। जानकारी के अनुसार, भवानीपुर निवासी चंद्रदेव हरीजन की पुत्री छोटी कुमारी की शादी छह वर्ष पूर्व सुमन कुमार के साथ हुई थी। इस विवाह से गुड़िया को दो बेटियाँ भी हैं।

परिजनों का कहना है कि गुड़िया को दहेज के लिए ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जाता था, जिसके चलते उसकी हत्या की गई।
वहीं, ससुराल वालों का कहना है कि महिला का दो दिन से अपनी सास से झगड़ा चल रहा था। इसी विवाद के कारण महिला ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली हैं । परिजनों के अनुसार, शनिवार को पति-पत्नी के बीच विवाद होने के बाद पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में उसे नवगछिया के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज किया, लेकिन उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी रंगरा थाना की पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेजा। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है।
