


व्यापारियों ने जताई नाराज़गी, उठाई सुरक्षा की मांग
नवगछिया। नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत मुख्य बाजार में रविवार देर रात हुई व्यवसायी विनय गुप्ता की गोली मारकर हत्या के बाद सोमवार को बाजार पूरी तरह से बंद रहा। घटना को लेकर बाजार में भय और गुस्से का माहौल है। आक्रोशित व्यापारियों और दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों में ताले लगा दिए और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाज़ी की। सभी ने मिलकर मृतक व्यवसायी को न्याय दिलाने और व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
दुकानदारों का कहना है कि बाजार में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो चुकी है। कहीं भी पुलिस की गश्ती नहीं होती, चौक-चौराहों पर पुलिस की उपस्थिति नहीं रहती और जो वाहन लगाए भी जाते हैं, उनके अंदर मौजूद पुलिसकर्मी सिर्फ सोते रहते हैं। इससे अपराधियों के हौसले और भी बुलंद हो गए हैं।
क्या हुआ था रविवार रात:

रविवार की रात नवगछिया बाजार के व्यवसायी विनय गुप्ता अपनी दुकान में बैठकर रोज़ का हिसाब-किताब कर रहे थे। तभी एक नकाबपोश अपराधी वहां पहुंचा और उन्हें गोली मार दी। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना से पहले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति को दुकान के आसपास घूमते और रेकी करते हुए देखा जा सकता है।
व्यापारियों का आक्रोश और चेतावनी:

व्यवसायियों ने एकमत होकर बाजार बंद किया और साफ चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द दोषी को गिरफ्तार नहीं किया गया और सुरक्षा की ठोस व्यवस्था नहीं की गई, तो यह बंदी अनिश्चितकालीन की जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाएं अब आम हो गई हैं और प्रशासन आंख मूंदे बैठा है।
एसडीपीओ के समझाने पर खुला बाजार:
इसी बीच संध्या लगभग 4:00 बजे नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश बाजार पहुंचे और आक्रोशित दुकानदारों से बातचीत कर उन्हें समझाया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगले 48 घंटे के भीतर अपराधी की गिरफ्तारी और पूरे मामले का उद्भेदन करने का भरपूर प्रयास किया जाएगा।
एसडीपीओ के आश्वासन के बाद व्यवसायियों ने अपनी दुकानें खोल दीं, लेकिन प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग को दोहराया।
व्यवसायियों की मांगें:
- बाजार में चौक-चौराहों पर स्थायी पुलिस बल की तैनाती
- नियमित रात्रि गश्ती
- अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी
- व्यापारियों के लिए सुरक्षा पॉलिसी लागू करना
बताते चलें कि विनय गुप्ता की हत्या ने नवगछिया की कानून व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है। फिलहाल एसडीपीओ के आश्वासन के बाद बाजार खुला है, लेकिन यदि वादे के अनुसार 48 घंटे में कार्रवाई नहीं होती, तो स्थिति फिर से तनावपूर्ण हो सकती है।