

नवगछिया : नार्थ ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने नवगछिया बाजार के हड़ियापट्टी में किराना व्यवसायी विनय गुप्ता की हत्या के आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी को पुलिस प्रशासन की बड़ी उपलब्धि बताया है। चैंबर ने नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार और एसडीपीओ को पत्र लिखकर उन्हें बधाई दी है।
चैंबर के महासचिव भुवन अग्रवाल ने जानकारी दी कि अध्यक्ष सह विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के निर्देश पर भेजे गए पत्र में कहा गया है कि नवगछिया पुलिस की तत्परता से व्यवसायियों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है। पुलिस ने 48 घंटे के भीतर मुख्य शूटर समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अपने वादे को निभाया है, जो सराहनीय कदम है।
इस सराहनीय कार्रवाई के लिए चैंबर के पदाधिकारियों विमल सिंह बेगानी, अनिल चमरिया, गणेश प्रसाद चौरसिया, रंजीत जयसवाल, संतोष गुप्ता, श्रीधर शर्मा, नरेश शर्मा, मोहम्मद नौशाद और डॉ. अनवर आलम ने नवगछिया पुलिस को बधाई दी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे भी पुलिस इसी तरह सक्रियता दिखाते हुए अपराध पर नकेल कसेगी।