

नवगछिया अनुमंडल के सिंघिया मकन्दपुर ग्राम स्थित ज्ञान वाटिका आवासीय विद्यालय ने एक बार फिर उत्कृष्टता की मिसाल पेश की है। गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त कर न केवल अपने माता-पिता, बल्कि पूरे क्षेत्र और विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार झा ने जानकारी दी कि सत्र 2025-26 हेतु आयोजित इस परीक्षा में विद्यालय के कुल 15 विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिनमें से 12 ने सफलता अर्जित की है। यह सफलता विद्यालय की सतत् गुणवत्ता, अनुशासित शैक्षणिक वातावरण तथा शिक्षकों की अथक मेहनत और विद्यार्थियों के परिश्रम का प्रतिफल है।
सफल छात्र-छात्राओं में शामिल हैं – कदुआ गाँव के उमाकांत मंडल के पुत्र कृष्ण केशव, नवगछिया के रविंद्र कुमार रजक के पुत्र मयंक राज, बिरौली निवासी मदन कुमार जयसवाल के पुत्र अंश राज और शिवांग राज, छोटी लगार के टींकू कुमार यादव के पुत्र अमन कुमार, रसलपुर धूरिया की साक्षी राना, लक्ष्मीपुर के अशोक कुमार के पुत्र रौनक कुमार, चौसा के दिनेश कुमार भारती की पुत्री दिया भारती, सिंघिया मकन्दपुर के पंकज कुमार रंजन के पुत्र सितांशु कुमार, गोपालपुर नवटोलिया निवासी अवध सिंह के पुत्र राजा कुमार, खैरपुर के बाबूलाल पोद्दार के पुत्र ऋषिकेश कुमार और सिंघिया मकन्दपुर के रीतेश कुमार के पुत्र अर्पित।
विद्यालय संरक्षक नीलेश कुमार झा ने सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह सफलता केवल विद्यार्थियों की मेहनत का ही नहीं, बल्कि विद्यालय के समर्पित शिक्षकों की निष्ठा, मार्गदर्शन और सतत प्रेरणा का परिणाम है।
उन्होंने आगे बताया कि ज्ञान वाटिका विद्यालय की यह परंपरा रही है कि हर वर्ष बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ विभिन्न राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करते हैं। अब तक इस विद्यालय के 400 से अधिक विद्यार्थी विभिन्न प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में चयनित हो चुके हैं।
विद्यालय के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से क्षेत्रवासियों में गर्व और हर्ष का वातावरण है। यह उपलब्धि शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण भारत के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करती है कि समर्पण, परिश्रम और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।
