Month: March 2022

बिहपुर के सोनवर्षा निवासी ASI के पुत्र रोहित का शव बभनगामा बहियार से बरामद || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा के वार्ड नंबर पांच तीनखुट्टी टोला निवासी सीतामढी में पदस्थापित एएसआई केदार कुमर के पुत्र 22 वर्षीय रोहित कुमार का शव बभनगामा बहिया के एक गेहूं खेत से बरामद किया गया है. गेहूं कटनी करने के दौरान लोगों ने जब युवक के शव को देखा तो इलाके ले सनसनी फैल गयी. दोपहर बाद तक शव की शिनाख्त नहीं की जा सकी थी. शाम में मृतक रोहित की मां मंजू देवी और भाई चंदन कुमार ने शव की शिनाख्त की. रोहित की हत्या गला रेत कर की गयी है. जबकि गर्दन पर भी जख्म के निशान हैं और शरीर के अन्य हिस्सों पर पिटाई किये जाने का निशान स्पष्ट देखा गया है. बरामद शव में कीड़े […]

जीबी कॉलेज नवगछिया में एनएसएस शिविर का समापन // GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

जीबी कॉलेज नवगछिया में एनएसएस शिविर का समापन समारोह हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार सिन्हा ने की। मुख्य अतिथि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ अनिरुद्ध कुमार थे। उन्होंने कहा कि एनएसएस व्यक्तित्व एवं राष्ट निर्माण की सबसे महत्वपूर्ण इकाई है। न्यूनतम संसाधन में भी अपने व्यक्तित्व कैसे विकास करे इस बारे में बताया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवक मंदोदरी, प्रीति, अंजलि, रेशम, अनामिका, आंचल, शिवानी, आरती के द्वारा बाल विवाह पर नाटक, सिंटू, सूरज और विनीत के द्वारा स्वच्छता पर नाटक,नीतीश के द्वारा स्वच्छता पर स्वरचित कविता, आसिफ के द्वारा एन एस एस के महत्व पर भाषण, आनंद के द्वारा एन एस एस शिविर के क्रियाकलाप पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के […]

रंगरा के सहोड़ा में पुराने विवाद को लेकर हुई मारपीट में आठ व्यक्ति घायल,अस्पताल में भी किया मारपीट // GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

रंगरा ओपी क्षेत्र के सहोड़ा में पुराने विवाद को लेकर हुई मारपीट में आठ व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष की ओर से डीलर अशोक कुमार यादव, जुली कुमारी, अनिता देवी, कुंदन कुमार हैं। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से आभा देवी, शर्मिला देवी, भागों सिंह, अमुल कुमार हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए परिजनों ने अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती करवाया। अस्पताल में भी घायल एक दूसरे से मारपीट करने लगे। अस्पताल में मौजूद गार्ड ने दोनो पक्षों के बीच बचाव किया। बताया गया कि एक माह पूर्व डीलर के घर पर अनाज लेकर गाड़ी आ रही थी। इसी दौरान आभा देवी के पुत्र की बाइक में अनाज लोड वाहन ने टक्कर मार दिया था। जिससे […]

हाई कोर्ट के आदेश के बाद नवगछिया के ख़िरनय नदी में मछुआरों ने शुरू किया शिकार // GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया प्रखण्ड के उजानी से शूरू होकर मिल्की कोसी नदी में गिरने वाली धार खिरनई नदी में पटना हाई कोर्ट के आदेश के बाद नवगछिया प्रखण्ड मत्स्य जीवी सहयोग समिति के सभी मछुआरों ने शिकार माही शुरू किया । वहीं मौक़े पर मौजूद समिति की रेखा देवी ने कहा कि, खिरनय जलकर सोसाइटी में आने के बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने पटना उच्च न्यायालय में फर्जी केस किया था आज अपने प्रखण्ड के सभी मछुआरों को शिकार माही करते देख बहुत अच्छा लग रहा है ! मछुआरों के चेहरे पर 25 वर्षों बाद मुस्कान देखने को मिला है । मौके पर मंत्री रेखा देवी के अलावा विपीन सिंह, केशो सिंह, सिकंदर सिंह, सनोज सिंह, रामस्वरूप सिंह, बेदानंद सिंह सहित सैकड़ों […]

कहलगांव एनटीपीसी के मुख्य महाप्रबंधक ने एनटीपीसी के द्वारा किए जा रहे कार्यों के विस्तार को मीडिया के सामने किया साझा // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, कहलगांव एनटीपीसी में मुख्य महाप्रबंधक अरिंदम सिन्हा ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें एनटीपीसी के द्वारा किए जा रहे कार्यों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में एनटीपीसी के द्वारा आम लोगों की काफी मदद की है। वही 11 गांव को एनटीपीसी ने गोद लिया है जिस के विकास के लिए लगातार काम किया जा रहा है। वही एनटीपीसी के अंतर्गत आने वाली सड़कों के निर्माण कार्य में भी लगातार एनटीपीसी काम कर रहा है। वही एस( छाई) के सवाल पर उन्होंने कहा कि लगातार इसको लेकर पर्यावरण दूषित ना हो इसको लेकर लगातार जांच कराया जाता है, और अभी तक इसके कारण प्रदूषण की बात सामने नहीं आई है। वही एनटीपीसी […]

एनसीसी के सी सर्टिफिकेट कोर्स की परीक्षा हुई आयोजित // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरशिक्षाDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर l भागलपुर,23 बिहार बटालियन, 4 बिहार बटालियन 2 गर्ल्स बटालियन तीन सिग्नल कंपनी के एनसीसी के भागलपुर के 550 छात्र और छात्राओं ने सी सर्टिफिकेट की परीक्षा ली गई। इस प्रायोगिक परीक्षा में मारवाड़ी कॉलेज, बीएन कॉलेज, आईटीआई बरारी कॉलेज, मुरारका कॉलेज ,सबौर कॉलेज सबौर के कुल 550 छात्र छात्राए उपस्थित थें। परीक्षा में उपस्थित कमांडिंग अधिकारी कर्नल के एस ए कादर, लेफ्टिनेंट कर्नल किशन दत्त, सूबेदार गुरु प्रसाद उपस्थित थे, परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त संपन्न हुआ। DESK 04 B

Noimg

कला संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा भागलपुर में स्कूल के राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड मैदान में इन दिनों राज्य स्तरीय स्कूली बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया गया है । जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से आए प्रतिभागी अंडर-14 अंडर-17 और अंडर-19 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं । वॉलीबॉल टूर्नामेंट को देखने देर शाम बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के सचिव डीजी रविंद्र शंकरण सैंडिस कंपाउंड मैदान पहुंचे , और घंटे भर से ज्यादा समय तक मैच देखा और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया । इस दौरान रविंद्र शंकरण ने कहा कि जिस तरह खेल को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह देखा जा रहा है । इससे पूर्ण विश्वास है कि जल्द ही बिहार के खिलाड़ी देश का […]

भागलपुर पहुँचे बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के सचिव बोले बिहार का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बजेगा डंका // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर समाहरणालय के समीक्षा भवन में बिहार खेल प्राधिकरण के सचिव सह एटीसी एडीजी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में बिहार की प्रतिभाओं को संवारने पर चर्चा हुई। साथ ही ओलम्पिक में बिहार के खिलाड़ियों की भागीदारी कैसे हो बिहार के खेल को आंदोलन का रूप कैसे दें इन मुद्दों पर चर्चा हुई और कई तरह के दिशा निर्देश दिए गए। रवीन्द्रन शंकरन ने बताया कि आज से आगे 2-4 साल में बिहार में कैसे खेल को बढ़ावा दिया जाए। यहाँ खिलाड़ी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलें और मेडल जीत पाएं इसके लिये यहाँ आकर जमीनी स्तर से सभी खेल संगठनों से विमर्श किया हूँ साथ ही ये निर्णय लिया गया है कि खेल […]

बिहार के पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी ने भागलपुर अदालत ने किया आत्मसमर्पण //

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर, आज नाथनगर आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के 2014 मामले में सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री शकुनी चौधरी ने व्यवहार न्यायालय भागलपुर के एसीजेएम प्रथम एमपी एमएलए कोर्ट के सहायक अपर सत्र न्यायधीश प्रवक्ता की अदालत में आज आत्मसमर्पण कर दिया है। अदालत ने उनकी तरफ से दाखिल जमानत अर्जी को स्वीकार करते हुए जमानत दे दी है। उनके विरुद्ध 2014 में भागलपुर संसदीय चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कई तिथियों में लगातार अनुपस्थित रहने पर पूर्व का पत्र खारिज कर दिया गया था ।पूर्व मंत्री चौधरी ने अदालत की तरफ से जारी निर्देश का अनुपालन करते हुए आज व्यवहार न्यायालय भागलपुर में आत्मसमर्पण कर जमानत मिल गई है […]

मयंक की मौत पर विश्वविद्यालय के खिलाफ छात्राओ ने किया विरोध प्रदर्शन, कहां वी वांट जस्टिस // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, पीजी-2 हॉस्टल के छात्र मयंक के मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है आज विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में छात्राओं ने वी वांट जस्टिस के नारों के साथ प्रदर्शन किया। बताते चलें कि मयंक को अचानक असहनीय दर्द हुआ और वह इलाज के लिए विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा परंतु वहां पर कोई व्यवस्था नहीं थी फिर उसे उचित इलाज के लिए मायागंज ले जाया गया। इलाज के दौरान मयंक की मृत्यु मायागंज अस्पताल में हो गई ।इसी बाबत विश्वविद्यालय के छात्रावास की सभी छात्रए इस बात से काफी दुःखी हैं और आज उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रही छात्राओं की मांग है की विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य विभाग की स्थिति सुधारी जाए […]