Month: May 2025

महादलित टोले में मनाया गया समूह निर्माण दिवस ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

जिले में 36 जीविका स्वयं सहायता समूह का हुआ गठन भागलपुर। महादलित टोलों में छूटे हुए परिवारों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ने के लिए बुधवार को जिले में जीविका द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। ग्राम संगठन के नेतृत्व में जीविका दीदियों द्वारा महादलित टोले का भ्रमण करते हुए ऐसे परिवारों की पहचान की जो अभी तक स्वयं सहायता समूह से नहीं जुड़े हैं। जिला परियोजना प्रबंधक सुनिर्मल गरेन ने बताया कि पूरे जिले में समूह निर्माण दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान पूरे जिले के महादलित टोले में कुल 36 स्वयं सहायता समूह का गठन करते हुए 431 परिवारों को समूह से जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि वैसे तो महादलित टोले में अधिकांश परिवार पहले से […]

नवोदय नगरपारा के प्राचार्य का विदाई सह सम्मान समारोह ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया । पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा के प्राचार्य रोशन लाल का जवाहर नवोदय विद्यालय शिमला स्थानांतरण पर बुधवार को विद्यालय परिवार के सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के द्वारा भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। रोशन लाल ने कहा, बिहार के अंग की शैक्षणिक धरती पर अविश्वसनीय सफलता की रोशनी दिखती है, जहाँ काफी कुछ सीखने एवं कार्य करने का मौका मिला, इसके लिए सदा मैं ऋणी रहूँगा। उप प्राचार्य संजय कुमार चौधरी ने कहा कि आपकी निष्ठा और परिश्रम ने इस विद्यालय के मान को बढ़ाया है। आपने हर कार्य को अपने सर्वोत्तम प्रयासों के साथ पूरा किया है। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक विदाई से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। मौके पर विद्यालय के […]

आतंक-ए-पाकिस्तान है कांग्रेस पार्टी: भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रो गौतम ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK20250

नवगछिया । बिहपुर एनडीए कार्यालय में बुधवार को भाजपा नेताओं द्वारा प्रेस वार्ता किया गया। जिसमें नवगछिया भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रो गौतम, संयोजक दिनेश यादव व इं कुमार गौरव ने कहा कि अगर कांग्रेस को आतंक-ए-पाकिस्तान कांग्रेस कहें तो गलत नहीं होगा।कांग्रेस पार्टी के वेरिफाइड मीडिया हैंडल एक्स से मंगलवार को एक तस्वीर पोस्ट हुआ है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी के कद काठी वाले व्यक्ति का सिर कटा फोटो है। पोस्ट में लिखा है कि जिम्मेदार गायब है। इस पर इन नेताओं ने कहा कि कांग्रेस का हाथ आंतक व पाकिस्तान के साथ प्रदर्शित खुद कांग्रेस ही कर रही है। इंडी गठबंधन पूरी तरह रावलपिंडी गठबंधन बना हुआ है। कांग्रेस ने उक्त पोस्ट के जरिए बताया दिया है कि आज […]

पटना के बाद भागलपुर में भी मुख्यमंत्री की तस्वीर पर कालिख! क्या इसके पीछे है कोई सियासी साजिश? ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर : बिहार की राजनीति में एक बार फिर से हलचल मच गई है। राजधानी पटना के बाद अब भागलपुर में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर पर काला रंग पोतने की घटना सामने आई है। यह मामला औद्योगिक थाना क्षेत्र का है, जो थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। सुबह जब लोग अपने घरों से बाहर निकले तो देखा कि फ्लाईओवर की दीवार पर लगी मुख्यमंत्री की तस्वीर, जिसमें सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों को दर्शाया गया था, उसे किसी ने काले रंग से बिगाड़ दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, बीती शाम तक तस्वीर सही-सलामत थी, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घटना रात के अंधेरे में अंजाम दी गई। […]

बिहार का सबसे बड़ा बैंक बना ‘बिहार ग्रामीण बैंक” ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK20250

भागलपुर । 1 मई 2025 से बिहार में कार्यरत दो ग्रामीण बैंकों यथा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक व उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का समामेलन हो गया है एवं इसके पश्चात अब यह बिहार का सबसे बड़ा बैंक बन गया है, जो कि ‘बिहार ग्रामीण बैंक” के नाम से जाना जाएगा। यह बैंक आज से पुरे बिहार में कुल 2104 शाखाएं एवं 6500+ ग्राहक सेवा केंद्र की मदद से बिहार के लगभग 3.5 करोड़ ग्राहकों को अपनी सेवा देगा। विदित हो की केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने समस्त देश में ग्रामीण बैंकों के विलय की प्रक्रिया के तहत देश के विभिन्न राज्यों में एक ग्रामीण बैंक बनाने का निर्देश दिया था। इसी कड़ी में बिहार में कार्यरत उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक जो […]

‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स” के आयोजन हेतु हुआ स्थल निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया । भागलपुर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक शुभम मिश्रा द्वारा ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025″ के अंतर्गत तीरंदाजी एवं बैडमिंटन इवेंट के लिए चयनित सैंडिस कंपाउंड स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों के लिए निर्मित शौचालय, भोजन क्षेत्र, कार्यालय क्षेत्र, रसोई क्षेत्र, दर्शक दीर्घा, वीआईपी क्षेत्र, बैडमिंटन कोर्ट, आपातकालीन निकास मार्ग, एसी कूलिंग सुविधा, लॉकर आदि सहित विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खेलों के सुचारू आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर भाप्रसे के प्रशिक्षु पदाधिकारी जतिन कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन कुंदन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर धनंजय कुमार, डीएसपी (सिटी) अजय कुमार चौधरी, जिला खेल पदाधिकारी […]