

रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर
भागलपुर में 5 लोगों की संदिग्ध मौत के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गई है। देर रात तक डीएम व एसएसपी के नेतृत्व में सबौर थाना क्षेत्र व बबरगंज थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई ।

यहाँ से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ व was देसी शराब बरामद किया गया है। पुलिस 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है वहीं कई शराब की बोतलों को बरामद किया है। डीएम ने बताया कि कुछ लोगों की संदेहास्पद मौत हुई है। जिनकी मौत हुई है उनके परिजनों से एसडीएम ने घर जाकर बात की है।

परिवार के लोगों का कहना है कि बीमार थे इस कारण मृत्यु हुई है। परिवार के लोगों ने अंतिम संस्कार की कार्रवाई भी कर दी है। अस्पताल में इलाजरत छोटु का बयान लिया गया है।

वहीं एसएसपी ने कहा कि 4 लोगों की ही सूचना है। परिवार के लोगों से बात की गई है। प्रशासन जांच कर रही है।
आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि जिले के सजौर थाना के निजी चालक अविनाश समेत बबरगंज थाना क्षेत्र में एक सबौर थाना क्षेत्र में एक व लोदीपुर थाना क्षेत्र में दो की मौत हुई है। दो लोगों की आँख की रोशनी चली गयी है

