Category Archives: रंगरा चौक

Noimg

डीएम ने रंगरा प्रखंड कार्यालय एवं  रंग रंगरा पीएचसी का किया औचक निरीक्षण। दिए कई आवश्यक निर्देश || GS NEWS

DESK 040

रंगरा:- बुधवार को भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने रंगरा प्रखंड व अंचल कार्यालय सहित रंगरा  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने प्रखंड कार्यालय में कैसबुक, आरटीपीएस, इंदिरा आवास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि की अद्यतन जानकारी ली ।इसके बाद उन्होंने अंचल कार्यालय का भी निरीक्षण किया ।अंचल कार्यालय में कार्यालय कर्मी की उपस्थिति, दाखिल खारिज, परिमार्जन आदि  पंजी की जांच की ।जांच के बाद रंगरा बीडीओ वीरेंद्र कुमार को इंदिरा आवास एवं आरटीपीएस में लंबित मामले का जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा रंगरा सीओ  को भी उन्होंने खासकर दाखिल खारिज के. मामले को 15 दिनों के दौरान निपटा कर अद्यतन रिपोर्ट  पेश करने का निर्देश दिया। इसके अलावे डीएम ने तिनटंगा  दियारा स्थित […]

Noimg

ज्ञानीदास टोला पहुंचे भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, कहा – 250 परिवार हो गए बेघर || GS NEWS

DESK 040

सरकार ने नहीं ली सुध, करेंगे बड़ा आंदोलन नवगछिया – रंगरा के ज्ञानीदास टोला में चल रहे कटाव का जायजा भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने लिया है. उन्होंने इस क्रम में चल रहे कटाव का जायजा लिया और बेघर हुए पीड़ित परिवार से भी मिले. श्री मंडल ने मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए कहा कि करीब 250 परिवार बेघर हो गए हैं लेकिन सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार का मुआवजा या पुनर्वास की दिशा में. किसी भी प्रकार से पहल नहीं किया गया. ज्यादातर परिवार महादलित और अतिपिछड़ा वर्ग से हैं. यह राज्य सरकार इस तरह के समाज की हितैषी नहीं है. इस बात का यह प्रमाण है. विनोद मंडल ने कहा कि सरकार और प्रशासन […]

ज्ञानी दास टोला में हो रहे हैं कटाव के मद्देनजर तीनटंगा दियारा के ग्रामीणों ने की बैठक || GS NEWS

DESK 040

-प्रशासनिक उपेक्षा देख कटाव को रोकने के लिए ग्रामीण खुद उठाएंगे कदम स्थानीय प्रशासन के रवैये के विरुद्ध एनएच 31 सड़क मार्ग को करेंगे जाम नवगछिया – रंगरा प्रखंड के तीनटंगा दियारा पंचायत अंतर्गत ज्ञानी दास टोला में पिछले 6 महीने से हो रहे भीषण कटाव को लेकर सोमवार को तिनटंगा दियारा (उत्तर) एवं तीन टंगा दियारा (दक्षिण) दोनों पंचायतों के ग्रामीणों द्वारा एकजुट होकर संत विनोबा उच्च विद्यालय तीन टंगा दियारा के प्रांगण में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में ग्रामीणों ने जल संसाधन विभाग एवं स्थानीय प्रशासन के द्वारा किए जा रहे उपेक्षा को लेकर काफी रोष व्यक्त किया. सर्वसम्मति से बैठक में 5 सूत्री प्रस्ताव पारित किया गया. ग्रामीणों के द्वारा प्रस्ताव में निर्णय लिया गया […]

Noimg

मदरौनी गांव के लोगों को रोजमर्रा के सामानों की हो रही है घोर दिक्कत || GS NEWS

DESK 040

अभी तक नहीं की गयी है यातायात की व्यवास्था नवगछिया – रंगरा के मदरौनी गांव के लोग प्रशासनिक बेरुखी से काफी दुखी है. लोगों ने कहा कि वे लोग 48 घंटे से बाढ़ का दंश झेल रहे हैं लेकिन अभी तक कोई भी सरकारी अमला उनलोगों की सुध तक लेने नहीं आया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव से निकलने के मुख्य रास्ते पर अथाह जल रहने के कारण वे लोग अपनी जरूरत के सामानों को भी बाजार या चौक से नहीं ला पा रहे हैं. मुखिया अजीत कुमार सिंह उर्फ मुन्ना ने कहा कि लोग घिरनाव बना कर बाजार जाते हैं. बड़ी आबादी को पेय जल और शौचालय की भी दिक्कत है. जिससे लोगों में आक्रोश है. वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों […]

Noimg

रंगरा : गंगा के जलस्तर में 60 से 70 सेंटीमीटर की वृद्धि होने से कटाव फिर से शुरू हो || GS NEWS

DESK 040

रंगरा चौक प्रखंड अंतर्गत झल्लू दास टोला में पिछले दो-तीन दिनों से गंगा के जलस्तर में 60 से 70 सेंटीमीटर की वृद्धि होने से कटाव फिर से शुरू हो या। इससे यहां पर कटाव पीड़ित परेशान हैं। वहीं मंगलवार दोपहर से ही तेज हवा के साथ बारिश से कटाव पीड़ित की हाल दोहरी मार जैसी हो गई है। पीड़ित परिवार किसी तरह से दूसरे के घर पेड़ के नीचे रहने के लिए मजबूर हैं। एक पॉलिथीन तक अभी तक प्रशासन की ओर से वितरण नहीं किया गया है। मुखिया के गणेशी मंडल ने बताया पीड़ित बेघर होकर खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर हैं।प्रशासन की ओर से कुछ भी सहयोग नहीं किया गया है। वहीं गंगा के जलस्तर […]

Noimg

चारा लेने गए किसान की करंट लगने से गयी जान, परिजनों में मचा कोहराम || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – भवानीपुर गांव से नगरह बहियार गए किसान अनिल यादव की मौत बिजली का करंट लगने से हो गयी है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पत्नी रंजू देवी ने रंगरा पुलिस को एक लिखित आवेदन देकर मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. रंजू देवी का कहना है कि उसके पति अनिल यादव मवेशियों के लिये चारा लेने बहियार गए थे, जहां बिजली के तार में सटने के बाद उन्हें करंट लगा और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी । जानकारी मिलतें ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया हैं, सबों का रो रो बुरा हाल हैं । DESK 04