Category Archives: नारायणपुर

हथियार के बल पर नौ बीघा जमीन पर लगी गेहूँ फसल लुटने व रंगदारी माँगने को लेकर एसपी को दिया आवेदन ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया । भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी सेवानिवृत्त कर्मचारी मो अलीम उद्दीन पिता स्व गुलजार मियाँ ने मंगलवार को नवगछिया एसपी कार्यालय में आवेंदन देकर दबंगो के विरुद्ध गंगा दियारा स्थित नौ बीघा खेत मे लगी गेहूं फसल को लूटने व एक लाख रूपीए रंगदारी मांग करने को लेकर आवेंदन दिया है। आरोप पडोसी के ही अभियूक्त मो रियासत अली, मो जम्हीर उर्फ जवाहर, मो असलम अली तीनो पिता स्व तबारक मियाँ, जाहिद अली, मो अफताब अली दोनों पिता मो रियासत अली, मो शहादत अली, मो सालम, मो जावेद उर्फ जावो, मो लोलू चारो पिता मो असलम अली एक मत होकर हरवे हथियार के साथ मेरे गेहूँ के पके फसल को जबरन काट कर लूट लिया। मना करने पर […]

बर्फ फैक्ट्री में करंट लगने से युवक की मौत, पत्नी-बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल || GS NEWS

DESK20250

औलियाबाद निवासी विजय कुमार की दर्दनाक मौत, झंडापुर थाना पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया पुलिस जिले के झंडापुर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। औलियाबाद वार्ड संख्या-7 निवासी विजय कुमार सिंह (उम्र 28 वर्ष), पिता दशरथ प्रसाद सिंह की मौत बर्फ फैक्ट्री में काम करने के दौरान बिजली के करंट लगने से हो गई। जानकारी के अनुसार, विजय झंडापुर की एक बर्फ फैक्ट्री में मजदूरी करता था। गुरुवार को काम के दौरान वह अचानक बिजली की चपेट में आ गया। जब तक आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, तब तक विजय की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही झंडापुर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची […]

पानी को तरस रहे ग्रामीण, महीनों से खराब हैंडपंप बना संकट का कारण ||GS NEWS

DESK20250

भागलपुर के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत नगरपारा दक्षिण पंचायत में भीषण पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर बिरबन्ना चौक के समीप लगे तीन हैंडपंप महीनों से खराब पड़े हैं, जिससे ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। गांव के वार्ड संख्या-10 के पंच यादवेंदु यादव, ग्रामीण रामोतार ठाकुर, मो. अली, ललिता देवी और मंजू देवी ने बताया कि बिरबन्ना चौक का हैंडपंप लगभग ढाई महीने से खराब है, जबकि रामोतार ठाकुर के बासा के पास का हैंडपंप पिछले तीन वर्षों से मरम्मत का इंतजार कर रहा है। वहीं, हनुमान मंदिर के सामने स्थित हैंडपंप भी चार से पांच महीने से बंद पड़ा है। गर्मी के इस मौसम में पानी की एक-एक बूंद […]

समाजसेविका बेबी कुमारी के पुत्रों ने जेईई मेन में लहराया परचम, क्षेत्र में खुशी की लहर ||GS NEWS

DESK20250

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के बीरबन्ना निवासी समाजसेविका व बिहपुर विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी बेबी कुमारी और शिक्षक नेता प्रियरंजन कुमार के दो पुत्रों—हरिवंश राय और मनमोहन राय—ने एनटीए द्वारा आयोजित जेईई मेन की फाइनल परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। प्रियरंजन कुमार ने बताया कि हरिवंश ने 77 पर्सेंटाइल तथा मनमोहन ने 57 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त कर परीक्षा में सफलता हासिल की। दोनों भाइयों ने उच्च माध्यमिक विद्यालय, नारायणपुर से बारहवीं की परीक्षा विज्ञान संकाय से क्रमशः 84% व 82% अंकों से उत्तीर्ण की थी। दोनों छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों के मार्गदर्शन और स्वाध्याय को दिया है। बेटों की इस सफलता से परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्रधानाध्यापक प्रभंजन कुमार, जयशंकर ठाकुर, राजकुमार […]

नारायणपुर में आगलगी की घटना: आधा दर्जन दुकानें जलकर राख, लाखों की क्षति ||GS NEWS

DESK20250

नारायणपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर स्थित बस स्टैंड चौक नारायणपुर के पास सोमवार की रात एक बड़ी आगलगी की घटना हुई। इस हादसे में करीब आधा दर्जन से अधिक दुकानें जलकर राख हो गईं। पूर्व मुखिया नरेंद्र कुमार उर्फ भोपाली यादव ने बताया कि आगलगी में नारायणपुर के पंकज कुमार यादव, संजीत यादव, अर्जुन यादव उर्फ टूसी, प्रभाष ठाकुर, अखिलेश यादव की दुकानें पूरी तरह से जल गईं। इसके अलावा दल्लो यादव के पुत्र पंकज यादव का भुखखार भी जलने से नष्ट हो गया। मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव ने जानकारी दी कि इस आगलगी में करीब दस लाख रुपये से अधिक का राजस्व नुकसान हुआ है। दुकानदारों के सामानों में पंकज कुमार यादव का फ्रिज, ठंडा, […]

महवागढ़ चैती दुर्गा मंदिर में पूजा के दौरान महिला की करंट लगने से मौत||GS NEWS

DESK20250

नारायणपुर प्रखंड के आशाटोल महवागढ़ स्थित चैती दुर्गा मंदिर परिसर में सोमवार की सुबह एक दुखद घटना घटी, जिसमें पूजा करने गई महिला की करंट लगने से मौत हो गई। आशाटोल गांव के किसान उमेश शर्मा उर्फ आशीष की पत्नी रीता देवी (45) उपवास रखकर महवागढ़ चैती दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना करने गई थीं। पूजा के बाद वह परिसर में नव स्थापित शिवालय में शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए गईं, जहाँ वह गलती से अर्थिंग के तार के संपर्क में आ गईं और करंट लगने से घायल हो गईं। महिला के भैसुर और पीडीएस दुकानदार सलीक शर्मा ने बताया कि परिवार वाले इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतका […]

Noimg

मवेशियों से जबरन घास चराने को लेकर गोलीबारी मामले में केस दर्ज ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया । भवानीपुर थाना क्षेत्र के मौजमा गनौल गंगा कछार में मवेशियों से फसल चराने के विवाद में मारपीट व गोलीबारी मामले में गोली से जख्मी रंगरा थाना क्षेत्र के सधुवा निवासी मुकेश कुमार यादव ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। दुसरी ओर मारपीट से जख्मी खगड़िया जिले के साकिन थाना परबत्ता निवासी संदीप कुमार यादव ने गनौल निवासी शंकर चौधरी, सत्यम कुमार, नीतीश कुमार समेत तीन लोगों के विरुद्ध बेवजह लाठी डंडे से मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। भवानीपुर थानाध्यक्ष पुनि महेश कुमार ने बताया की मामले में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कांड के अनुसंधान कर्ता हरिश्चन्द्र उपाध्याय को बनाया है। जाॅचोपरांत दोषियों पर […]

Noimg

मधुरापुर बाजार की सड़कें बनी ऑटो-टोटो पार्कसड़क किनारे लगती है दुकानें ||GS NEWS

DESK20250

मधुरापुर बाजार में हर दिन लगने वाले जाम से लोग परेशान नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर मधुरापुर बाजार में हर दिन लगने वाले जाम से लोग काफी परेशान हैं। बता दें कि मधुरापुर बाजार की सड़कें शुरू से ही अतिक्रमण का शिकार है। फुटकर दुकानदार बाजार की मुख्य सड़क के किनारे दुकान लगाकर सड़क को संकरा कर देते हैं। इसके अलावे 50 से अधिक ऑटो-टोटो पूरे बाजार की सड़कों पर खड़ी करके यात्रियों को बैठाते हैं। शब्जी व फल वाले ठेला सड़क पर लगाकर बेचते हैं। किराना व शब्जी दुकानदार मालवाहक या पिकअप वाहन को जब मन तब सड़क पर लगाकर सामान लोडिंग-अनलोड करते हैं। होटलों एवं चाय दुकानों के बाहर दो पहिया व चार पहिया वाहन खड़ी किया जाता […]

भागवत कथा में पहुंचे जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्रीरामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद महाराज ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया : दुर्गा संस्कृत उच्च विद्यालय, भ्रमरपुर नारायणपुर के शताब्दी वर्ष पर ठाकुरबाड़ी मैदान में आयोजित भागवत कथा के छठे दिन रविवार को जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्रीरामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद महाराज पहुंचे। भजन सम्राट डॉ. हिमांशु मोहन मिश्र दीपक के संयोजन में डॉ. राम कृपाल त्रिपाठी गुरुजी यहां भागवत कथा सुना रहे हैं। स्वामी आगमानंद महाराज ने कहा कि यह उनके लिए शुभ संयोग है कि उन्हें गुरुजी की कथा सुनने का अवसर मिला। उन्होंने भागवत कथा के मर्म को समझाते हुए नाम जप और सत्संग की महिमा का वर्णन किया। डॉ. राम कृपाल त्रिपाठी गुरुजी ने कर्म की व्याख्या करते हुए कहा कि सभी का उद्देश्य सुख प्राप्त करना होता है। कोई इहलोक में तो कोई परलोक में सुख चाहता […]

Noimg

सीएचसी नारायणपुर को बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए मिला प्रथम पुरस्कार ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) नारायणपुर को सत्र 2024-25 में जिले के स्वास्थ्य सूचकांकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिला स्वास्थ्य समिति भागलपुर द्वारा प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर बिनोद कुमार और उनकी टीम को यह सम्मान भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी, डीडीसी प्रदीप कुमार और सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद ने संयुक्त रूप से मेमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर प्रदान किया। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान को बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए, आशा वंदना कुमारी और पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी को पुरुष नसबंदी में उत्कृष्ट कार्य के लिए, एएनएम कुमारी विनीता रानी को प्रतिरक्षण (आरआई) में, जबकि उप स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर के सीएचओ मनोहर […]