

नवगछिया के बीच बाजार स्थित हड़िया पट्टी में अभी अभी रात करीब 9:30 बजे एक बड़ी आपराधिक वारदात सामने आई है। अज्ञात अपराधियों ने किराना व्यवसायी बिनय कुमार गुप्ता पिता विश्वनाथ गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान विश्वनाथ गुप्ता के पुत्र बिनय कुमार गुप्ता (उम्र 38 वर्ष) के रूप में हुई है।
घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। व्यवसायी को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही नवगछिया पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है।
फिलहाल हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है । दुकान की दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है जिसमें पूरी वारदात रिकॉर्ड होनें की बात कही जा रही है वही मौके पर पहुंची नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश पूरी टीम के साथ जांच कर रही है व पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है । आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है।
जीएस न्यूज़ पर जल्द पूरी खबर विस्तृत रूप में प्रकाशित की जाएगी।
