

नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 20 की पार्षद पिंकी देवी के पति अशोक भगत को नवगछिया पुलिस ने देर रात धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, अशोक भगत ने वर्ष 2017 में नवगछिया बाजार के अभय प्रकाश मुनका से नवगछिया बाजार समिति के पास जमीन देने के नाम पर मोटी रकम वसूली थी। इसके बाद अशोक भगत ने फर्जी कागजात तैयार कर जमीन अभय प्रकाश मुनका को बेच दी। जब अभय प्रकाश जमीन खोजते हुए बाजार समिति के पास पहुंचे तो पता चला कि वहां ऐसी कोई जमीन है ही नहीं। इसके बाद उन्होंने नवगछिया थाना में मामला दर्ज कराया।

इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता भी बताई गई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अशोक भगत को गिरफ्तार किया है।

एक अन्य मामले में नवगछिया बाजार की पूजा कुमारी से भी अशोक भगत ने 800 स्क्वायर फीट जमीन देने के नाम पर 21 लाख रुपये लिए थे, लेकिन जमीन की रजिस्ट्री नहीं की। जब पूजा कुमारी ने पैसे वापस मांगे तो देने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने भी नवगछिया थाना में केस दर्ज कराया। मामला फिलहाल कोर्ट में चल रहा है।
