Tag Archives: naugachia

Noimg

नवगछिया एसडीओ नें रेलवे ओवरब्रिज का किया निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह ने नवगछिया मकंदपुर रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेल ओवर ब्रिज में आ रही समस्या व उसके निदान के लिए पुल निर्माण निगम के अभियंताओं के साथ चर्चा भी की और कई दिशा निर्देश भी दिए. नवगछिया एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह ने बताया कि मकंदपुर फाटक के पास बन रहे रेल ओवर पुल का कुछ काम अभी बाकी है. इसके कार्य के लिए पुल निर्माण निगम के इंजीनियर से जानकारी ली गई. उन्होंने बताया कि करीब 200 मीटर में अतिक्रमण होने के कारण समस्या आ रही है. जिसके बाद सी ओ को अतिक्रमणकारी को चिन्हित कर नोटिस करने को कहा गया था. नोटिस कर भी दिया गया है मगर एक बार फिर […]

नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: नगर परिषद नवगछिया के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण नगर परिषद क्षेत्र में आयोजित होने वाली विभिन्न पूजा पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए किया गया। निरीक्षण के दौरान मुकेश कुमार ने पंडालों की सजावट, सुरक्षा प्रबंध, विद्युत व्यवस्था और स्वच्छता की स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने पंडालों के संचालकों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। मुकेश कुमार ने सभी पंडालों में अग्निशामक उपकरणों की उपलब्धता, बिजली की उचित व्यवस्था और सामुदायिक स्वास्थ्य सुरक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की ओर से श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि इस पर्व को […]

Noimg

नवगछिया स्टेशन पर आरपीएफ ने 40वें स्थापना दिवस पर यात्रियों के बीच बांटी मिठाइयां और पानी ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया। पूर्व रेलवे मालदा मंडल के अंतर्गत नवगछिया स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के 40वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में केंद्रीय रेलवे रेलयात्री संघ और आरपीएफ के संयुक्त तत्वाधान में यात्रियों के बीच मिठाइयां, बिस्कुट और पानी की बोतलें वितरित की गईं। इस मानवीय पहल की यात्रियों ने सराहना करते हुए आरपीएफ की प्रशंसा की। इस अवसर पर आरपीएफ के एसआई सुधाकर यादव, एएसआई रामलाल प्रसाद, एचसी एडीपी राय, सीटी विकास कुमार, सीटी अभिमन्यु कुमार सहित आरपीएफ परिवार के कई सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम में केंद्रीय रेलयात्री संघ से सुमित भगत, श्रीधर शर्मा, भोला शर्मा, सुधाकर यादव सहित अन्य गणमान्य लोग भी शामिल हुए। DESK 04 B

Noimg

नवगछिया अनुमंडल के सभी प्रखंडों में स्मार्ट मीटर समस्याओं के समाधान हेतु कैंप आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। नवगछिया अनुमंडल के सभी प्रखंडों में आज स्मार्ट मीटर से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए विशेष कैंप लगाए जाएंगे। इस संबंध में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ने जानकारी दी कि यह कैंप नवगछिया, रंगरा, गोपालपुर, इस्माइलपुर, खरीक, बिहपुर और नारायणपुर प्रखंडों में आयोजित किए जाएंगे। कैंप का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा, जिसमें विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) उपस्थित रहेंगे और स्मार्ट मीटर से संबंधित शिकायतों का निवारण करेंगे। इस कैंप का उद्देश्य उपभोक्ताओं को त्वरित और सटीक समाधान प्रदान करना है, ताकि स्मार्ट मीटर से जुड़ी तकनीकी और अन्य समस्याओं को समय पर हल किया जा सके। DESK 04 B

Noimg

नवगछिया में डेंगू के खिलाफ नगर परिषद का फॉगिंग अभियान, मुख्य क्षेत्रों में मच्छरों पर कड़ी कार्रवाई ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया नगर परिषद नवगछिया ने डेंगू के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए बुधवार की देर शाम फॉगिंग अभियान चलाया। इस अभियान के तहत नवगछिया के मुख्य बाजार, अनुमंडल अस्पताल, एसपी आवास, स्टेशन रोड, श्रीपुर, नोनिया पट्टी, और गौशाला रोड जैसे प्रमुख क्षेत्रों में फॉगिंग की गई। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्रों में डेंगू के प्रभाव को देखते हुए फॉगिंग अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि मच्छरों की संख्या को नियंत्रित करने और डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे। नगर परिषद का उद्देश्य जनता को डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों से सुरक्षित रखना है, इसलिए सफाई व्यवस्था और फॉगिंग जैसी कार्यवाहियों को प्राथमिकता दी जा रही […]

Noimg

नवगछिया स्टेशन पर रुकेगी कई पूजा स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी राहत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: भारतीय रेलवे ने दुर्गा पूजा, दीपावली, और छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों का ठहराव नवगछिया स्टेशन पर भी दिया गया है, जिससे स्थानीय यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। नवगछिया रेलवे सलाहकार सदस्य मुकेश राणा ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने कटिहार-बरौनी रेलखंड पर पहली बार फारबिसगंज से आगरा कैंट के बीच एक स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 04195 प्रत्येक शुक्रवार को आगरा कैंट से चलेगी और लखनऊ, छपरा, हाजीपुर होते हुए नवगछिया स्टेशन पर शनिवार सुबह 10:30 बजे पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन कटिहार के रास्ते फारबिसगंज तक जाएगी। इस ट्रेन का परिचालन […]

Noimg

ज्ञान वाटिका विद्यालय के “कुमार अभिनव” ताइक्वांडो में राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में चयनित || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

भागलपुर: सूबे के लोकप्रिय ज्ञान वाटिका विद्यालय के कक्षा छ: के छात्र कुमार अभिनव ने भागलपुर सैंडिस कंपाउंड में चल रहे विद्यालय खेल प्रतियोगिता के ताइक्वांडो खेल में गोल्ड रैंक में चयनित होकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। कुमार अभिनव ग्राम गोसाईं गांव के निवासी और कुमार शशि शेखर के पुत्र हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार झा ने इसे विद्यालय के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण बताते हुए कहा, “अभिनव की मेहनत और समर्पण ने हमें गर्व महसूस कराया है। आगे आने वाले राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भी हम उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना करते हैं।” विद्यालय संरक्षक नीलेश कुमार झा और वरीय शिक्षक श्री निरंजन कुमार ने भी अभिनव के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की […]

Noimg

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल का सीएस ने किया निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल का सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने निरीक्षण किया. उन्होंने ओपीडी, लेबर रूम की जांच किया. बताया कि अस्पताल में साफ सफाई की काफी कमी हैं. पोस्टमार्टम हाउस के पास काफी गदंगी हैं. उसे साफ करने को कहा गया. डेंगू रोकथाम के लिए अस्पताल परिसर में फांगिग की व्यवस्था है. डेंगू वार्ड छह बेड का बनाया गया है. खिड़की में नेट वाला जाली लगाने के लिए कहा गया है. अस्पताल परिसर में जल निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम पर काम हो रहा है. दांत जांच करने वाली मशीन को शीघ्र ही ठीक करवाया जायेगा. अस्पताल में चिकित्सकों की कमी है. हमारे पास जो भी संसाधन हैं उसी के आधार पर हम लोगों को बेहतर काम करना होगा. […]

Noimg

नवगछिया स्टेशन पर मालगाड़ी बेपटरी, रात्रि 1:20 बजे रेलवे लाइन को साफ किया गया ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : सोमवार की रात नवगछिया स्टेशन पर एक मालगाड़ी की बोगी बेपटरी हो जाने से डाउन ट्रेक पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। इस घटना ने रेलवे प्रशासन को त्वरित कार्रवाई के लिए मजबूर कर दिया, और अंततः रात्रि 1:20 बजे रेलवे लाइन को साफ कर दिया गया। यह मालगाड़ी यूरिया खाद लेकर उत्तर प्रदेश के फूलपुर से नवगछिया स्टेशन पहुंची थी। नवगछिया स्टेशन के मालगोदाम में इसे खड़ा किया गया, जहां 22 बोगियों से यूरिया खाद उतारा गया। बाकी 25 बोगियों को कटिहार में अनलोड किया जाना था। मालगाड़ी को मालगोदाम से निकालकर एक नंबर प्लेटफार्म के डाउन ट्रेक पर लाने की प्रक्रिया चल रही थी, तभी यह हादसा हुआ। इंजन की तरफ से 26वीं बोगी और […]