Tag Archives: gopalpur

गोपालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के द्वारा बकाया वेतन भुगतान नहीं करने को लेकर दिया जिलाधिकारी को आवेदन|| GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर, एक तरफ सरकार जहां स्वास्थ्य सुविधा को बढ़ाने की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन ही बकाया रखा जा रहा है। ऐसा ही एक मामला गोपालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम सुलेखा कुमारी का सामने आया है। आवेदिका ने जिला अधिकारी भागलपुर को लिखित आवेदन दिया । मीडिया से बात करते हुए एएनएम सुलेखा कुमारी ने कहा कि मेरा वेतन 20 सितम्बर 2017 से विभाग पर बकाया चल रहा है तथा मुझे नियमित रूप से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है नियमित वेतन के अभाव में मेरा पूरा परिवार भूखों मरने के कगार पर है, मेरे पुत्र का इलाज रुपए के अभाव में नहीं हो पाया तथा वह असमय मृत्यु का शिकार […]

इन्टरस्तरीय उच्च विद्यालय लत्तीपाकर धरहरा व इन्टरस्तरीय प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय में 250 किशोरों को लगा पहला डोज ||GS NEWS

कोरोनानवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित इन्टरस्तरीय प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के लिये आयोजित कोविड टीकाकरण शिविर का विधिवत उद्घाटन बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी, बीईओ विजय कुमार झा व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सुधांशु कुमार ने संयुक्त रूप से किया।इन्टरस्तरीय उच्च विद्याल़ लत्तीपाकर धरहरा व इन्टरस्तरीय प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय में 250 लोगों को कोविड के टीके का पहला डोज लगाया गया।यह जानकारी स्वास्थ्य प्रबंधक आतिश कुमार राय ने दी। Barun Kumar Babul

15 से 18 साल के बच्‍चों के लिए शुरू हुआ वैक्सीनेशन का महाअभियान,वैक्सीनेशन के बाद बोली जाह्नवी : थैंक यू PM अंकल

कोरोनानवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

बिहार में कोरोना के लगातार केस सामने आ रहे हैं. अचानक ही कई स्थानों पर कोरोना विस्फोट भी हो रहा हैं । सबसे ज्यादा मामले पटना जिले का हैं । वहीं बढ़ रहे मामलों के बीच 15 से 18 साल के किशोरों को कोविड वैक्सीन लगाने के फैसले ने सभी को बड़ी राहत दी है. बिहार सरकार भी किशोरों को कोरोना का टीका लगवाकर कोरोना के खिलाफ अपना सुरक्षा चक्र मजबूत करना चाहती है. राज्य में सोमवार यानी आज से 15 से 18 साल के किशोरों को वैक्सीन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सूबे के अस्पताल में 15-18 साल के बच्चों को कोविड वैक्सीन की डोज़ दी जा रही है । वहीं इसी कड़ी में भागलपुर जिले के […]

पुल छाप पर मतदान को लेकर मुखिया उम्मीदवार मानकेश्वर सिंह का लतरा गाँव में जनसंपर्क किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियापंचायत चुनाव 2021DESK 04 B0

गोपालपुर प्रखंड के डुमरिया चपरघट पंचायत के मुखिया उम्मीदवार मानकेश्वर सिंह उर्फ़ मंटू सिंह नें अपनें चुनाव चिन्ह पुल छाप पर मतदान करने को लेकर पंचायत क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं । रविवार को उनका जनसंपर्क डुमरिया चपरघट पंचायत के लतरा गांव में हुआ । जहां लतरा गांव में घर-घर घूम कर वे मतदाताओं से मिलकर उन्हें पुल छाप पर वोट डालकर भारी मतों से विजय बनाने को लेकर अपील कर रहे थे । मौके पर उनोहनें कहा कि पूर्व के मुखिया ने विकास के नाम पर पंचायत वासियों को ठगने का काम किया हैं पंचायत के मतदाता ऐसे प्रत्याशी को चुनें जो उनके लिए कार्य करें ना सिर्फ अपना काम करें । उन्होंने मतदाताओं से पुल छाप […]

दिन दहाड़े हथियार के बल पर गोपालपुर के अभिया मोड़ के पास फाइनांस कर्मी से 1 लाख 7 हज़ार की लूट ||GS NEWS

अपराधगोपालपुरनवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना के लत्तीपाकर के अभिया मोड़ के समीप फाइनेंस कर्मी से एक लाख 7 हज़ार रुपये लूट लिए दिनदहाड़े हुई इस घटना के बारे में पीड़ित कर्मी नकुल सिंह साकिन धोरैया जिला बाँका नें बताया कि डिमहा रहि टोला से 7 – 8 ग्रुप का पैसा लेकर जा आ रहे थे । वक बाइक से हमको पीछे से पकड़ा , गाड़ी को स्लो कराया और बोला तुम धक्का मार कर भागा है । हम गाड़ी जैसे ही स्लो किये वह लोग धकेल दिया । दूसरा थ्री नट दिखाकर रुपये वाला बैग छीन लिया और गोपालपुर की ओर भाग निकला । बाइक पल्सर था जिस पर 3 लोग सवार थे जिनमें तीनों का मुंह ढका हुआ […]

गोपालपुर जिला परिषद पद के प्रत्याशी रूपम प्रिया राज देवी को मिला सिलाई मशीन छाप

गोपालपुरगोपालपुर जिलापरिषदपंचायत चुनाव 2021Barun Kumar Babul0

अंतिम 11 में चरण में 12 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी रूपम प्रिया राज देवी को चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप मिला है । वही चुनाव चिन्ह प्राप्त करने के बाद रूपम प्रिया राज देवी ने कहा कि हर घर में सिलाई मशीन का कार्य होता है महिलाएं अपना ब्लाउज पेटीकोट का निर्माण करती हैं । साड़ी का फॉल इत्यादि से शुरुआत करती है सिलाई मशीन एक ऐसा मशीन है जिसे सब लोग जानते हैं और पहचानते हैं । इसलिए भी गोपालपुर के मतदाता सोच समझकर सही प्रत्याशी का चयन करेंगे । एक ऐसा प्रत्याशी जो आपके लिए आपके सुख दुख में आपके साथ हिम्मत बना कर रहे […]

गोपालपुर मकन्दपुर चौक एनएच 31 तक लगा भीषण जाम ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कारण सोमवार को 11 बजे दिन के बाद से ही गोपालपुर से मकंदपुर चौक तक जाम रहने के कारण एनएच 31 व गोपालपुर पीडब्लूडी सडक पर फकरतकिया के निकट एंबुलेंस में फंसा रहा।आने -जाने में लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पडा। इस जाम के कारण कई लोग अपने जरूरी कार से निकलने के बाद भी समय पर नहीं पहुंच पाए। जाम नवगछिया ब्लॉक से लेकर के गोपी ढाबा तक मकनपुर चौक से गोसाईगांव तक एवं चपरघट से गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय तक लगा हुआ था। इस जाम में स्कूली बच्चे भी फंसे हुए थे। जाम को लेकर के स्थानीय लोगों ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर के नामांकन करने जा रहे हैं लोगों के […]

गोपालपुर जिलापरिषद पद पर नामांकन के बाद समर्थकों नें किया हंगामा , प्राथमिकी का आदेश ||GS NEWS

गोपालपुरगोपालपुर जिलापरिषदपंचायत चुनाव 2021Barun Kumar Babul0

नवगछिया में गोपालपुर जिला परिषद के नामांकन के पश्चात आदर्श आचार संहिता उल्घंन मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने दिया। बताया गया कि गोपालपुर प्रखंड के चपरघट निवासी कुमार अभिषेक की पत्नी कुमारी गुड़िया नामंकन करने के लिए अनुमंडल कार्यलय आई थी। नामंकन के पश्चात प्रवेश द्वार प्रत्याशी के समर्थक द्वारा नारेबाजे की गई। हलांकि अनुमंडल पदाधिकारी ने समर्थकों समझाया भी कि किसी तरह का हंगामा नहीं करे। किंतु अनुमंडल पदाधिकारी के सामने ही वे लोग नारेबाजी करने लगे। अनुमंडल पदाधिकारी ने वहां पर मौजूद दंडाधिकारी नवगछिया नगर परिषद के प्रबंधक को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया हैं। समर्थकों के द्वारा हंगामा करते हुए विडियो को भी रिकार्ड किया गया हैं। […]