Tag Archives: gopalpur

आजमाबाद गांव में अग्निपीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण || GS NEWS

गोपालपुरभागलपुरभीषण आगजनीसमस्याManjusha Mishra0

नवगछिया : लायंस क्लब ऑफ नवगछिया टॉउन के तत्वावधान में गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत तीनटंगा दियारा के भीमदास टोला के आजमाबाद गांव में 35 अग्निपीड़ितों में राहत सामग्री के तहत फूड पैकेट व कपड़ों का वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन कमलेश कुमार अग्रवाल ने की. संचालन क्लब सचिव लायन सुभाष चंद्र वर्मा ने किया. मुख्य अतिथि विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल व सम्मानित अतिथि लायन इंटरनेशनल के जॉन चेयरपर्सन लायन पवन कुमार सराफ, गोपालपुर प्रमुख रागिनी देवी, स्थानीय मुखिया गुड्डू, युवा नेता आशीष कुमार व मुन्ना मौजूद थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जॉन चेयरपर्सन लायन पवन कुमार व क्लब डायरेक्टर लायन अजय कुमार रूंगटा ने कहा कि स्थानीय विधायक के विशेष अनुरोध पर लायंस क्लब […]

Noimg

गोपालपुर, सैदपुर स्थित शिवालय मंदिर को जख लगा कर किया ऊंचा ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। गोपालपुर के सैदपुर गांव के शिवालय मंदिर को सड़क से नीचे हो जाने के कारण बरसात की पानी जमा हो जाने से पूजा करने वाले भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसको देखते हुए इस शिवालय एवं शिवलिंग को ऊंचा करने के लिए स्थानीय लोगों के द्वारा विशेषज्ञ को बुलाया गया। जिसमें कदवा के अशोक यादव के द्वारा इस कार्य को करते हुए लगभग डेढ़ दर्जन जख लगाकर मंदिर को ऊंचा किया गया। विशेषज्ञ अशोक यादव ने बताया कि हम पिछले 1 दशक से यह कार्य कर रहे हैं। जिससे मंदिर हो या घर हो, अगर सड़क के नीचे हो जाए। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी को देखते हुए यहां पर यह […]

Noimg

अनियंत्रित बाइक चालक ने मारा साइकिल सवार को ठोकर, गंभीर रूप से घायल दोनों मायागंज रेफर || GS NEWS

गोपालपुरसड़क दुर्घटनाManjusha Mishra0

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसाई गांव पुलिया के पास सड़क दुर्घटना में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया । साइकल सवार राजेश शाह पिता बुद्धदेव साह साकिन मालपुर थाना गोपालपुर हैं । जो अपना मजदूरी करके घर लौट रहा था । प्रत्यक्ष दर्शनों ने बताया कि नशे में धुत्त चंदन कुमार पिता अरुण मालिक साकिन तीनटंगा, थाना गोपालपुर तेज और अनियंत्रित में बाइक चला रहा था और वही तेज रफ्तार के कारण सड़क पर साइकल से अपने घर जा रहे राजेश साह को उसने जोरदार ठोकर मार दिया जिससे दोनों सड़क पर बिखर पड़े । साइकिल और बाइक दोनों दुर्घटना ग्रस्त हो गया । स्थानीय लोग व गोपालपुर थाना के चौकीदार द्वारा दोनों घायल […]

विधायक गोपाल मंडल के बिगड़े बोल,कहा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राक्षस हैं सबों को निगल जाएंगे || GS NEWS

गोपालपुरभागलपुरराजनीतिManjusha Mishra0

इंडी गठबंधन की हो रही वर्चुअल बैठक में जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कन्वेनर बनाए जाने की चर्चा है। वही इसको लेकर जदयू विधायक गोपाल मंडल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सिर्फ कन्वेनर बनाने से काम नहीं चलेगा, उन्हें प्रधानमंत्री का उम्मीदवार इंडी गठबंधन में घोषित करना चाहिए, तभी गठबंधन बीजेपी का सामना कर पाएगी, नहीं तो गठबंधन बिखर जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश का बच्चा-बच्चा जानता है। उनके सामने में गठबंधन में कोई नेता नहीं जो प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बन सके। उन्होंने कहा कि अति पिछड़ा जाग चुके हैं और नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर सभी लोग एक होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाएंगे। वही विधायक ने […]

Noimg

ट्रिपल मर्डर से दहला नवगछिया का ग्रामीण इलाका नवटोलिया || GS NEWS

UncategorizedManjusha Mishra0

प्रेम विवाह करना पड़ा भारी, पति पत्नी समेत मासूम को दी खौफनाक सजा नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के प्रेम प्रसंग में शादी करना मंहगा पड़ गया । तीन वर्ष पूर्व हुई प्रेम विवाह से नाराज लड़की के परिवार वालों ने पत्नी – पत्नी सहित दो वर्षीय मासूम की हत्या कर दी हैं । बताया जा रहा हैं कि नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा नवटोलिया गांव में प्रेम प्रसंग में शादी से नाराज लड़की के परिवार वालों ने युवक उसकी पत्नी सहित दो वर्षीय मासूम बच्ची को गोली मार कर हत्या कर दी गई है। घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव निवासी चंदन कुमार, उसकी पत्नी चांदनी कुमारी और उसकी दो वर्षीय बच्ची […]

Noimg

ज्ञान वाटिका के छात्र-छात्राओं ने बनाया अनोखे व असान तरीके से मिट्टी के दीये और मनोरम रंगोली || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया के ज्ञान वाटिका में हुआ रंगोली व दीया बनाओ प्रतियोगिता नवगछिया : सूबे के प्रतिष्ठित आवासीय सह दिवसीय ज्ञान वाटिका विद्यालय सिंधिया मकन्दपुर ,गोपालपुर, (नवगछिया) में नयी शिक्षा पद्धति,2020 के तहत छात्र-छात्राओं में सृजनात्मकता एवं कौशल विकास हेतु चिकनी मिट्टी की सहायता से अनेक डिजाइन के सुंदर दीयों का निर्माण विभिन्न कक्षाओं के शिल्प कला में रुचि लेनें वाले बच्चों ने प्रस्तुत किया । उपर्युक्त कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता को भी शामिल किया गया जिसमें कक्षा सप्तम् की स्नेहा प्रकाश और चाहत कुमारी ने बेहतरीन रंगोली बनायी। कक्षा सप्तम् के ही दीपांशु ने गणेश भगवान की सुंदर प्रतिमा बनाये। कक्षा पंचम के करण ने पंचमुखी दीया बनाया तो कक्षा अष्टम की शालिनी ने धूप दीया बनाया। इसी प्रकार छोटे-छोटे […]

Noimg

नवगछिया के तेतरी के बाद गोपालपुर डुमरिया में आया मामला .. जीवित पिता को कर दिया सरकारी कागज पर मृत घोषित || GS NEWS

अपराधगोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया : वर्तमान में कलयुगी पुत्र का दंश प्राकृतिक आपदाओं से भी बढ़कर होने लगा है । परवरिश में पले बड़े बच्चे अपने माता-पिता को जीवित में ही मृत घोषित करने में लगे हैं । संपत्ति और पैसे की चाहत आदमी को बिल्कुल गर्त की ओर ले जा रहा है और दबा रहा है । विगत वर्ष नवगछिया के तेतरी से एक मामला सामने आया था जहां पुत्र दिवाकर नारायण झा ने अपने सेवानिवृत्ति पिता परमेश्वर झा जिस समय जीवित थे को मृत्यु घोषित कर घर की 8 डिसमिल जमीन को बेच दी थी और खरीददार भी पड़ोसी ही थे । वही अब दूसरा मामला नवगछिया अनुमंडल के ही गोपालपुर प्रखंड से आया है जहां कलयुगी पुत्र ने मानवता के […]

Noimg

शिक्षक दिवस पर भागलपुर में सम्मानित होगें गोसाई गाँव के लाल शिक्षक अमरनाथ झा || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

जानकारी मिलने के साथ गांव में खुशी का माहौल नवगछिया : कई वर्षों से भागलपुर जिला में मास्टर ट्रेनर की भूमिका में कई गतिविधियों को संचालित करने वाले गोसाईगांव निवासी कृष्णा नंद झा एवं स्मृतिशेष अनिला झा के ज्येष्ठ सुपुत्र शिक्षक अमरनाथ झा को शिक्षक दिवस पर भागलपुर जिला पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जाएगा । वहीं इसकी सूचना मिलते ही गोपालपुर प्रखंड के गोसाई गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी हर कोई शिक्षक अमरनाथ उर्फ बमबम की प्रशंसा करने लगे । ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक अमरनाथ झा काफी दक्ष हैं हाल ही में उन्होंने शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर (माध्यमिक शिक्षा) को भी अपने विद्यालय के कई मॉडल को दिखाया था । उनका विद्यालय भागलपुर के लाजपत पार्क […]