Tag Archives: gopalpur

गोपालपुर : रतनगंज की एएनएम सुलेखा कुमारी पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा ग्रामीणों ने दिया प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवेदन || GS NEWS

गोपालपुरDESK 04 B0

गोपालपुर – उप स्वास्थ्य केन्द्र रतनगंज (गोपालपुर) की एएनएम सुलेखा कुमारी की लिखित शिकायत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी गोपालपुर डा सुधांशु कुमार से ग्रामीणों ने किया है. अपने आवेदन में ग्रामीणों ने लिखा है कि एएनएम सुलेखा कुमारी के व्यवहार से समाज के लोग खुश नहीं है. क्योंकि कभी आती हैं तो कभी नहीं आती हैं. 12 बजे से पहले कभी नहीं आती हैं. कोविशील्ड का टीका लगाने भी समय पर नहीं आती हैं. कहने पर कहती हैं कि मैं पीएम नरेन्द्र मोदी को भी नहीं मानती. आवेदन में मुखिया साक्षी कुमारी, सरपंच देवन हरिजन, संजीव कुमार सिंह, मनोज कुमार, पवन कुमार सिंह, शंभू पंडित सहित दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं. DESK 04 B

गोपालपुर : डिमाहा गांव में एक ही परिवार के पाँच लोग करोना संक्रमित || GS NEWS

गोपालपुरDESK 04 B0

गोपालपुर – डिमाहा गांव में संक्रमित युवक के पांच लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. यह जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी गोपालपुर डा सुधांशु कुमार ने बताया कि शनिवार को डिमाहा के संक्रमित युवक के संपर्क में रहने वाले परिजनों व अन्य ग्रामीणों की जाँच करने पर एक ही परिवार के पाँच लोग संक्रमित पाये गये हैं. सभी संक्रमित लोगों को होम कोरंटीन करते हुए इलाज की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि आवश्यकतानुसार बेहतर इलाज हेतु मायागंज अस्पताल रेफर किया जायेगा. उन्होंने बताया कि शनिवार को 360 लोगों को कोविशील्ड का टीका लगाया गया तथा 125 लोगों की जाँच आरटीपीसीआर से तथा 106 लोगों की जाँच एनटीजन किट से किया गया. गोपालपुर पुलिस ने सात बजे शाम […]

गोपालपुर : भूमि विवाद के चार मामलों में से दो मामलों का आपसी सहमति से निपटारा || GS NEWS

गोपालपुरDESK 04 B0

गोपालपुर – शनिवार को गोपालपुर थाना परिसर में संयुक्त सुनवाई में चार भूमि विवाद के मामले में से दो मामलों का निष्पादन आपसी समाधान से किया गया. यह जानकारी अंचलाधिकारी मो फिरोज इकबाल ने देते हुए बताया कि बडी मकंदपुर के दर्शन पंडित व बबलू गोस्वामी के विवाद में बबलू गोस्वामी के अनुपस्थित रहने के कारण विवाद की सुनवाई नहीं हो सकी तथा रतनगंज के लखन लाल पंडित वगैरह के पंचौं के साथ बैठकर बटवारा नामा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. तिनटंगा करारी की अनिला देवी बनाम मुकेश पास व नवटोलिया के पंकज कुमार बनाम ब्रह्मदेव सिंह का आपसी सहमति से निपटारा कर दिया गया. DESK 04 B

गोपालपुर : घायल बाइक सवार को गोपालपुर पुलिस ने इलाज हेतु पहुंचाया अनुमंडलीय अस्पताल || GS NEWS

गोपालपुरDESK 04 B0

गोपालपुर – इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी भोलू मंडल अपने घर से बाइक से अभिया गाँव के रिश्तेदार के यहाँ जा रहा था कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के पीडब्लूडी 14 नंबर सडक पर गोसाईंगाँव व मालपुर गाँव के निकट दुर्घटना होने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया. इसी दौरान गश्ती पर निकले गोपालपुर पुलिस ने घायल भोलू को उपचार हेतु अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पहुँचाया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. इधर नवगछिया के राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे में उजानी निवासी मोहम्मद अंजार घायल हो गए उनका प्राथमिक इलाज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. DESK 04 B

गोपालपुर : कुख्यात मिथुन यादव व रंजीत मंडल ने किया कटिहार न्यायालय में आत्मसमर्पण

गोपालपुरDESK 04 B0

गोपालपुर – होली के अवसर पर गोपालपुर थाना के मुख्य प्रवेश द्वार अपने सहयोगियों के साथ फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोपित तिनटंगा करारी के पूर्व बाहुबली मुखिया अखिलेश यादव के पुत्र मिथुन यादव व उसके सहयोगी रंजीत मंडल ने गोपालपुर पुलिस द्वारा लगातार गिरफ्तारी हेतु छापेमारी किये जाने के कारण कटिहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. गोपालपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों कटिहार जिले के कुरसेला थाना के किसी मामले में फरार चल रहा था . गोपालपुर थाना के इंसपैक्टर भारत भूषण ने बताया कि कुर्सेला थाना के किस मामले में वह फरार चल रहा था. इसकी जानकारी ली जा रही है. गोपालपुर पुलिस ने इस मामले के नामजद आरोपित धनंजय यादव को पूर्व में गिरफ्तार […]

गोपालपुर : ठोला व उखडा तथा मौसम की मार से मकई की फसल लगाने वाले किसान हलकान || GS NEWS

गोपालपुरDESK 04 B0

गोपालपुर – मौसम की बेरुखी से परेशान गोपालपुर, रंगरा व इस्माइलपुर प्रखंडों के मकई की खेती करने वाले किसानों को इस बार कीट के प्रकोप के साथ ठोला व उखडा ने मुसीबत में डाल दिया है. मकई की खेती करने वाले किसानों ने बताया कि महाजनों से सूद पर रुपया लेकर मकई की खेती इस वर्ष किये. परन्तु पूँजी भी लौटने की उम्मीद नहीं लग रही है. लाचार होकर किसान मकई की फसल को पशु चारे के रूप में उपयोग करने लगे हैं. किसानों के अनुसार कावेरी पायनियर जैसे महँगे बीज लगा कर मकई की खेती किया. परन्तु असमय ही फसल सूखने से फसल होने की संभावना समाप्त हो चुकी है प्रति बीघा मकई की खेती करने में 25-30 हजार […]

गोपालपुर : मुख्य अभियंता ने किया कटाव निरोधक कार्य का निरीक्षण || GS NEWS

गोपालपुरDESK 04 B0

गोपालपुर – जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ई राजेन्द्र कुमार मेहता ने गुरुवार की दोपहर को इस्माइलपुर – बिंद टोली के बीच स्थित स्पर संख्या पांच एन वन पर विभाग द्वारा करवाये गये बोल्डर क्रेटिंग कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान क्रेटिंग में बोल्डर की कमी व किये गये कार्य में फिनिशिंग नहीं देख कर मौके पर मौजूद कनीय व सहायक अभियंता को सख्त निर्देश दिया कि हर हाल में मानक के अनुसार कार्य करवाना सुनिश्चित करें. करवाये गये बोल्डर क्रेटिंग को खोल कर नये सिरे से पाँच दिनों के अन्दर कार्य को पूरा करवाने का निर्देश दिया. बताते चलें कि उक्त स्पर को नोज पर एनसी का बेस बना कर करवाया गया बोल्डर क्रेटिंग कार्य धँस गया […]