May 11, 2023
मारपीट मामले में पुलिस में शिकायत ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के कोसी नदी के सिरखंडी बहियार में बुधवार को हुए मारपीट मामले में बीरबन्ना निवासी श्यामसुंदर यादव ने बिहपुर थाना में जयरामपुर के राजीव कुमार, बौकु कुंवर, सुमन सिंह, कन्हैया सिंह सहित अन्य पांच छह के विरूद्ध परती जमीन पर भैंस चराने को लेकर लाठी से मारकर जख्मी कर देने का आरोप लगाते हुए रंगदारी मांगने की बात कहीं. मारपीट में दीपक यादव ,विनीत यादव व बबलू यादव जख्मी हो गया था. थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच-पड़ताल की जा रही हैं. DESK 04