April 6, 2025
जीते जी सेवा, मरे पर बेखबर : बिन ईलाज हुई चालक की मौत, परिवार का वाहन मालिक पर शोषण और उपेक्षा का आरोप || GS NEWS
Barun Kumar Babulसड़क दुर्घटना के बाद चालक की बिन ईलाज हुई मौत: परिवार ने मालिक पर लगाया शोषण और उपेक्षा का आरोप बरुण बाबुल, जीएस न्यूज़, नवगछिया नवगछिया: एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना ने न केवल दो परिवारों को शोक में डुबो दिया, बल्कि यह एक गंभीर सामाजिक सवाल भी खड़ा कर दिया है कि आखिर क्यों मेहनत करने वाले लोग, जो दूसरों के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर देते हैं, अपने मुश्किल समय में मदद से वंचित रहते हैं? यह घटना उस इंसान की है, जिसने 25 वर्षों तक अपने मालिक के लिए वाहन चालक के रूप में सेवाएं दीं, लेकिन जब उसे मदद की सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब उसका मालिक उसे अकेला छोड़ गया। यह कहानी […]