Category Archives: गोपालपुर

बड़ी मकनपुर निवासी अनिल चौधरी उर्फ़ गुड्डू सात माह से हैं लापता ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया पुलिस जिलांतर्गत गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी मकनपुर निवासी अनिल चौधरी उर्फ गुड्डू कुमार पिता स्व रघुनंदन चौधरी उम्र 43 वर्ष पिछले सात माह से लापता हैं। 29 सितंबर 2024 की सुबह करीब 10:30 बजे घर से साइकिल लेकर लाल टीशर्ट और काला हाफ पैंट पहने निकले थे तब से आजतक वे घर नही लौटे। परेशान घरवाले सगे संबंधियों में पता लगाया लेकिन उनका कहीं पता नही चला। घरवाले परेशान व चिंतिंत हैं। पत्नी व बच्चे रोते है। पीड़ित पत्नी ऋचा भारती द्वारा गोपालपुर थाना में आवेंदन देने के बाद आजतक पुलिस अनिल को ढूंढ नहीं पाई है। इस मामले में सात माह बाद भी गोपालपुर पुलिस की हाथ खाली है। ऋचा ने बताया कि अनिल मानसिक रूप से […]

डिमाहा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में गुणवत्ता का मूल्यांकन, बांका से पहुंची उच्चस्तरीय टीम ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया। गोपालपुर प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर डिमाहा में मंगलवार को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) के तहत गुणवत्ता मूल्यांकन किया गया। इसके लिए बांका जिले से एक उच्चस्तरीय टीम पहुंची, जिसमें बांका सदर अस्पताल के मैनेजर, डिस्ट्रिक्ट कम्युनिकेशन मैनेजर (DCM), डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर (DPC) सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। मौके पर गोपालपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुधांशु कुमार, हेल्थ मैनेजर आतिश कुमार राय, सामुदायिक उत्प्रेरक, एएनएम और अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। टीम ने सेंटर पर संचालित स्वास्थ्य सेवाओं, मरीजों को दी जा रही सुविधाओं, रिकॉर्ड संधारण और आधारभूत संरचना का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके साथ ही, टीम ने स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत कर सेवाओं की गुणवत्ता सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। निरीक्षण के दौरान […]

मजदूरी के दौरान करंट लगने से घायल हुआ युवक, मायागंज अस्पताल रेफर ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया। गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईगांव निवासी रामचंद्र यादव, पिता- बिरजू यादव, सोमवार को नवगछिया के भवानीपुर स्थित काली मंदिर के पास काली घाट पोखर में चल रहे कार्य में मजदूरी कर रहा था, तभी अचानक उसे बिजली का करंट लग गया। करंट लगते ही रामचंद्र मौके पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसकी हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि रामचंद्र मजदूरी कर परिवार चलाता है और काली घाट पोखर के सौंदर्यीकरण कार्य में पिछले कुछ दिनों से लगा हुआ था। घटना की जानकारी मिलने के बाद […]

खेत में बिछाए गए नंगे बिजली तार ने ली किसान की जान, परिजनों ने जताई साजिश की आशंका || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईगांव में दर्दनाक हादसा, गांव में मचा कोहराम नवगछिया :  नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसाई गांव मौजा से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। गांव के एक खेत में बिछाए गए नंगे बिजली के तार की चपेट में आकर किसान पंकज यादव पिता स्वर्गीय योगेंद्र यादव  उम्र लगभग 28 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गोसाईगांव निवासी स्वर्गीय योगेंद्र यादव के पुत्र पंकज यादव के रूप में हुई है।  परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार पंकज यादव पेशे से किसान थे और अपने घर पर पालतू जानवर भी पालते थे। जानवरों के चारे के लिए पंकज खेत में गए थे, उसी दौरान हादसा हुआ। बताया […]

जीते जी सेवा, मरे पर बेखबर : बिन ईलाज हुई चालक की मौत, परिवार का वाहन मालिक पर शोषण और उपेक्षा का आरोप || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

सड़क दुर्घटना के बाद चालक की बिन ईलाज हुई मौत: परिवार ने मालिक पर लगाया शोषण और उपेक्षा का आरोप बरुण बाबुल, जीएस न्यूज़, नवगछिया नवगछिया: एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना ने न केवल दो परिवारों को शोक में डुबो दिया, बल्कि यह एक गंभीर सामाजिक सवाल भी खड़ा कर दिया है कि आखिर क्यों मेहनत करने वाले लोग, जो दूसरों के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर देते हैं, अपने मुश्किल समय में मदद से वंचित रहते हैं? यह घटना उस इंसान की है, जिसने 25 वर्षों तक अपने मालिक के लिए वाहन चालक के रूप में सेवाएं दीं, लेकिन जब उसे मदद की सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब उसका मालिक उसे अकेला छोड़ गया। यह कहानी […]

नवगछिया में बिना मानक के चल रहे कोचिंग संस्थान, मैट्रिक और इंटर में फेल शिक्षक कर रहें बच्चों को शिक्षित || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया में कोचिंग संचालक कानून के पालन पर उठे सवाल नवगछिया में कोचिंग संस्थानों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बिना किसी मानक और योग्यता के, हर गली-चौराहे पर नए कोचिंग सेंटर खुल रहे हैं। स्थिति यह है कि अनुमंडल अस्पताल रोड कोचिंग संस्थानों का हब बन गया है, जहां सरकारी और निजी दोनों प्रकार के शिक्षक अपना कोचिंग संचालन कर रहे हैं, लेकिन किसी का भी रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। ना ही कोई कोचिंग संस्थान का मानक पूरा कर रहा हैं । बिना योग्यता के शिक्षण कार्य इनमें से कई शिक्षक ऐसे हैं जो स्वयं मैट्रिक या इंटर फेल हैं, लेकिन छात्रों को उच्च कक्षाओं की पढ़ाई करा रहे हैं। ऐसे में छात्रों के भविष्य पर बड़ा सवाल […]

Noimg

गरीब परिवार की बेटी निधि कुमारी ने नवोदय परीक्षा में पाई सफलता, गोसाईं गांव का नाम किया रौशन || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोसाईंगाँव (भागलपुर)। आर्थिक तंगी भी निधि कुमारी के हौसले को नहीं डिगा सकी। सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाली इस होनहार छात्रा ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 में सफलता हासिल कर अपने गांव, विद्यालय और प्रखंड का नाम रौशन किया है। निधि के माता-पिता पुष्पा कुमारी और मुन्ना यादव हैं, जबकि उनके दादा स्वर्गीय हियालाल यादव थे। निधि गोसाईंगाँव स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय की छात्रा है। सीमित संसाधनों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपनी मेहनत के बल पर उसने यह मुकाम हासिल किया। उसकी इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार, ग्रामीणों और परिजनों में खुशी का माहौल है। लोगों ने निधि को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। Barun Kumar Babul

उपहार मिलने के बाद खिले पाठकों के चेहरे, कहा – थैंक यू जीएस न्यूज़ ||GS NEWS

DESK20250

जीएस न्यूज़ अखबार के दूसरे वर्षगांठ पर आयोजित प्रतियोगिता के चयनित पाठकों को मिला उपहार नवगछिया। जीएस न्यूज़ अखबार ने अपने दूसरे वर्षगांठ के अवसर पर विशेष प्रतियोगिता का आयोजन कर पाठकों को एक यादगार अनुभव दिया। प्रतियोगिता 1 फरवरी से 28 फरवरी तक चली थी , जिसमें पाठकों को प्रतिदिन अखबार का स्क्रीनशॉट भेजकर भाग लेना था। प्रतियोगिता के बाद अलग-अलग सूची जारी की गई, जिनमें चयनित प्रतिभागियों के नाम शामिल थे। इसके उपरांत 23 मार्च, रविवार को नवगछिया स्थित जीएस न्यूज़ ब्रांच ऑफिस नवगछिया में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों को मिला उपहार, चेहरे खिले सम्मान समारोह में चयनित पाठकों को जीएस न्यूज़ अखबार द्वारा आकर्षक उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में लगभग […]

Noimg

गोलीबारी कांड के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण ||GS NEWS

DESK20250

नवगछिया । 14 मार्च 2025 को गोपालपुर थानांतर्गत ग्राम नवटोलिया कांटी धार दियारा में होली के अवसर पर मटका फोड़ कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति के द्वारा सड़क पर गोली फायर की गई, जो गोली सड़क से टकराकर एक बच्ची के हथेली में लगने के कारण बच्ची घायल हो गई थी। इस संबंध में गोपालपुर थाना कांड संख्या 77/25, धारा-109 बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु विभिन्न ठिकानों पर छापामारी की जा रही थी उसी क्रम में पुलिस की लगातार छापामारी एवं कार्रवाई के कारण शुक्रवार को आरोपी गोपालपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया निवासी माहिवाल नंदल पिता निरजन मंडल ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया जिसे न्यायाधीश के […]