Month: January 2023

लोडेड कट्टा के साथ शातिर अपराधी गुलशन गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार के पास पुर्वी रेलवे समपार के पास से भवानीपुर पुलिस के पुअनि राजीव कुमार यादव,सअनि मुकेश कुमार सिंह,सअनि मुकेश कुमार यादव ने पुलिस बल की मदद से गुप्त सुचना पर बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा निवासी शातिर अपराधि गुलशन चौधरी को लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की गिरफ्तार शातिर अपराधि के विरुद्ध नवगछिया पुलिस जिले के विभिन्न थाना में आधा दर्जन से अधिक लूट,छिनतई,गोलीबारी जैसे जघन्य अपराधिक मामले में फरार चल रहे थे। जिसे गिरफ्तार कर पुछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में कोर्ट से जेल भेजा गया। DESK 04

वॉलीबॉल में रामगढ़ ने लत्तीपुर को हराया ,लत्तीपुर में आयोजित हुआ खेलकूद प्रतियोगिता || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- शनिवार को नेहरू युवा केंद्र भागलपुर के द्वारा प्रखंडस्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन प्रखंड के रेलवे मैदान लत्तीपुर में आयोजित किया गया. इस प्रतियोगिता में वॉलीबॉल ,कबड्डी, ऊंची कूद, लंबी कूद एवं दौड़ का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन वॉलीबॉल प्लेयर सह समाजसेवी सुधीर यादव, कन्हैया झा,अभाविप के जिला संयोजक हैप्पी आनंद भारद्वाज व अरविंद आनंद ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया. इस प्रतियोगिता में वॉलीबॉल का उद्घाटन मुकाबला लत्तीपुर और तेलघी के बीच खेला गया तथा फाइनल मुकाबला लत्तीपुर और रामगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें रामगढ़ की टीम विजयी हुई.वही कबड्डी का मुकाबला लत्तीपुर और भगवत्तीपुर के बीच खेला गया॥ जिसमें लत्तीपुर विजेता रही।वहीं ऊंची कूद में प्रथम स्थान […]

नववर्ष को लेकर अलर्ट है पुलिस, दारूबाजी करने वालों की खैर नहीं || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने नवगछिया आदर्श थाना परिसर में पत्रकारों से कहा कि नववर्ष पर विभिन्न पुलिस पदाधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर दारूबाजी करने की मंशा रखने वाले लोगों की खैर नहीं है. लोग शराब पियेंगे या शराब खरीद बिक्री की मंशा रखेंगे तो निश्चित रुप से गंभीर परिणाम भुगतने के लिये तैयार रहे. इस अवसर पर एसपी ने नवगछिया के लोगों को नववर्ष शुभकामनाएं दी और आपसी भाईचारे और सौहार्द के माहौल में पर्व मनाने की अपील की. DESK 04

नवगछिया महिला थाने का एसपी ने किया वार्षिक निरीक्षण || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने शनिवार को नवगछिया महिला थाना का वार्षिक निरीक्षण किया है. एसपी ने कहा कि इस थाने में ज्यादा पंजी तो नहीं रहता है लेकिन जो भी पंजी यहां जरूरी है, सबों का संधारण बेहतर तरीके से किया गया था. काउंसलिंग का कार्य का भी यहां बेहतर तरीके से संधारण किया जाता है. थाने की साफ सफाई अच्छी थी. लंबित मामले का भी निष्पादन संतिषजनक पाया गया है. कुछ कर्मियों को अच्छे कार्य के किया रिवार्ड से सम्मानित किए जाने की बात भी एसपी ने कही है. इस अवसर पर एसडीपीओ दिलीप कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों की भी मौजूदगी देखी गयी. DESK 04

मंहत स्थान भवानीपुर में क्लब द्वारा जरुरतमंद व्यक्तियों के बीच कम्बल और चादर वितरण || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – लायन्स क्लब नवगछिया टाउन के द्वारा मंहत स्थान भवानीपुर में क्लब द्वारा जरुरतमंद व्यक्तियों के बीच कम्बल और चादर वितरण किया गया. कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष लायन कमलेश कुमार अग्रवाल, जोन चेयरपर्सन लायन पवन कुमार सर्राफ, लायन अजय कुमार रुंगटा, लायन भगवती पंसारी लायन, प्रोफेसर विजय कुमार, लायन विनोद चिरानिया, लायन प्रवीन केजरीवाल, लायन नरेश केडिया, लायन डॉ बी एल चौधरी, लायन डॉ अशोक कुमार केजरीवाल, लायन विनोद कुमार, भगत लायन्स पद्मजा रुंगटा, लायन्स नीलम चौधरी, लायन्स मंजुलता पंसारी, लायन्स डॉ सोम्या, बद्री चौधरी, बरखा चौधरी, इंजीनियर नमन रुंगटा, रंजीत कुमार एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. DESK 04

गृह रक्षिका के सेवानिवृत्त होने पर दी गयी विदाई || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – नवगछिया रेल थाना में पिछले एक वर्ष कार्यरत गृह रक्षिका कटिहार बीएमपी निवासी शिवानी चक्रवर्ती के सेवानिवृत्त होने पर रेल थाना नवगछिया में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्त्व में सादा समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गयी.इस मौके पर उन्हें अंग वस्त्र व फूल माला पहना कर सम्मानित किया गया.गृह रक्षिका ने बताया कि गृह रक्षा वाहिनी में वर्ष 1984में योगदान दिया था.थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि शिवानी चक्रवर्ती अपने कर्त्तव्य के प्रति समर्पित थीं.कभी छुट्टी पर नहीं रहीं.इस मौके पर एएसआई राजेश्वर गुप्ता,रामाधार सिंह, अमरेन्द्र कुमार सहित सभी पुलिस कर्मियों की मौजूदगी देखी गयी. DESK 04