Category Archives: राजनीति

राज्यसभा सांसद ने पंजाबी चेयर स्थापना में 5 करोड़ देने की घोषणा की || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

आज श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय में राज्यसभा सांसद एवं पदमश्री सरदार विक्रमजीत सिंह साहनी का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन समिति के चेयरमैन पूर्व सांसद सरदार तरलोचन सिंह सहित गुरुद्वारा प्रबंधन समिति द्वारा संचालित चारों कॉलेज के प्राचार्य, प्रबंधन समिति के चेयरमैन एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में बोलते हुए राज्यसभा सांसद पद्मश्री विक्रमजीत सिंह साहनी ने पंजाबी भाषा एवं संस्कृति के महत्व को रेखांकित करते हुए उसके विकास करने की आवश्यकता पर बल दिया।वहीं उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पंजाबी भाषा चेयर स्थापना हेतु 5 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। अपने वक्तव्य में सरदार विक्रमजीत सिंह साहनी ने युवाओं में सिख इतिहास और संस्कृति के प्रति जानकारी […]

रंगरा सुकटिया पीडब्ल्यूडी सड़क मार्ग हुआ ध्वस्त ||GS NEWS

DESK 040

ग्रामीणों एवं जल संसाधन विभाग के अथक प्रयास के बाद किया गया रिस्टटोर। रंगरा :- सोमवार की देर रात्रि रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रंगरा से शुक्रिया बाजार जाने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क मार्ग रंगरा पुलिस गेट के समीप ध्वस्त हो गया सड़क ध्वस्त होने की सूचना मिलते ही इलाके के दर्जनों गांवों में हाहाकार मच गया और सैकड़ों लोग कटाव स्थल पर पहुंच गए। सुबह होते ही सैकड़ों ग्रामीणों एवं जल संसाधन विभाग के अथक प्रयास के बाद उसे रिस्टोर कर लिया गया। रंगरा से सुकटिया  बाजार जाने वाली यह 8 किलोमीटर लंबी सड़क गोपालपुर रंगरा एवं इस्माइलपुर 3- 3 प्रखंडों को जोड़ती है। यह तीन प्रखंडों के रंगरा, मुरली, चंद्रखरा, डुमरिया, तिरासी, सुकटिया  बाजार, कमला कुंड, चपरघट, गोपालपुर, लतरा ,पोखरिया, […]

Naugachia को अतिसुंदर बनाने के लिए युवा एवं बुद्धिजीवी हो जाएं एकजुट : बोले नगर परिषद चैयरमेन के भावी प्रत्याशी Surendra Kumar Suman // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया नगर परिषद को आगे बढ़ाने और सुंदर बनाने के लिए युवाओं को आगे बढ़कर एकजुट होना आवश्यक है । नवगछिया हमारा एक खूबसूरत शहर है इसकी सुंदरता की चार चांद लगनी अभी बाकी है । नवगछिया एक हंसता खेलता शहर है लेकिन काफी समस्याओं से जद्दोजहद करता नजर आता है । इसलिए नवगछिया को सुंदर बनाने के लिए समृद्ध करने के लिए नगर परिषद के युवा एवं बुद्धिजीवी वर्ग एकजुट हो जाए । उक्त बातें नवगछिया नगर परिषद के सभापति के भावी उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार सुमन ने अपने आवास प्रोफेसर कॉलोनी में आयोजित युवा संवाद में कहा । युवा संवाद में वे लगभग एक सौ युवा एवं बुद्धिजीवी लोगों को संबोधित कर रहे थे वही युवा संवाद में स्थानीय […]

नवगछिया के जहांगीरपुर बैसी में लगातार बाढ़ के कहर से मकान ताश के पत्तों की तरह भरभराता जा रहा,प्रशासन पूर्णरूपेण उदासीन ||GS NEWS

DESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर।नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड अंतर्गत जहांगीरपुर बैसी में कोसी नदी के भीषण कटाव में दो मंजिला इमारत भी ताश के पत्ते की तरह भरभराकर समा जा रहे हैं। कटाव में मो मतीन का दो मंजिला घर नदी में समा गया। उसके साथ ही कोसी नदी में मंटू, आमीर, मुश्ताक, अश्फाक और किस्मत के भी घर नदी में विलीन हो गए। गांव के अब तक 112 लोगों के घर इस साल नदी में समा गए हैं।कटाव से विस्थापित परिवार रिग बांध पर झोपड़ी बनाकर पालिथी टांककर खनाबदोश के समान जीवन गुजार रहे हैं। उन्हें कोई भी देखने वाला नहीं हैं। रिग बांध पर रह रहे लोगों को पेयजल के लिए काफी परेशानी होती है। पीड़ित परिवार को दो-दो […]

जाति जनगणना को लेकर राजनीतिक सरगर्मी एक बार फिर तेज हो गई है // GS NEWS

DESK 04 B0

मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए विधायक अजीत शर्मा ने कहा जाति जनगणना होने से बिहार का होगा विकास निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर,जाति जनगणना को लेकर सियासी पारा एक बार फिर चढ़ने लगा है, बताते चलें कि जदयू के नेता विजय कुमार चौधरी ने यह जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित सभागार कक्ष में एक बैठक रखी गई जिसमें निर्णय लिया गया कि जाती जनगणना बिहार में 27 मई के बदले अब 1 जून को होना तय हुआ है। जाति जनगणना पर मुख्यमंत्री ने तिथि तय कर दी है। इसी बावत कांग्रेस पार्टी के तरफ से भागलपुर विधायक सह बिहार विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि […]

युद्ध स्तर पर चल रहा है BJP पन्ना प्रमुख बनाने का कार्य // GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – भारतीय जनता पार्टी नवगछिया नगर में पन्ना प्रमुख बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. इसी कड़ी में वाणिज्य प्रकोष्ठ के जिला संयोजक के आवास पर बूथ संख्या 66 एवं 63 पर पन्ना प्रमुख बनाया गया. जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि शेष नगर के सभी बूथों पर एक सप्ताह के अंदर पन्ना प्रमुख तैयार कर जिला के माध्यम से प्रदेश कार्यालय में जमा कर दिया जाएगा. पन्ना प्रमुख बनाने के क्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, नगर अध्यक्ष कौशल जयसवाल, जिला कार्यसमिति सदस्य ललित झा, बुथ अध्यक्ष अमित चिरानिया उपस्थित थे. DESK 04 B

जदयू संगठन जिला नवगछिया का संगठन विस्तार के लिए समीक्षा बैठक आयोजित ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

जनता दल यूनाइटेड संगठन जिला नवगछिया का संगठन विस्तार के लिए समीक्षा बैठक नवगछिया के गोपाल गौशाला में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विरेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा और संचालन वरिष्ठ नेता शमीम मुन्ना ने किया। बैठक के मुख्य अतिथि गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल और पार्टी के प्रदेश सचिव सह नवगछिया संगठन प्रभारी सुनील कुमार सिंह थे। विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि नीतिश के नीति, सिद्धांत और कामों का प्रचार प्रसार करने से ही संगठन का विस्तार होगा। राजनीति रोजगार नहीं समाज सेवा है इसलिए अपना काम धंधा करते हुए संगठन के प्रति समर्पित रहें। संगठन प्रभारी सुनील सिंह ने कहा की संगठन के सभी साथियों के सहयोग से 10 दिनों के अंदर […]

दिलेर मेहदी के गाना बोलो तारारा हायो रब्बा के गानों पर ठुमका लगाते विधायक गोपाल मंडल का विडिओ वायरल ||GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर विधान सभा के विधायक गोपाल मंडल का डांस करते हुए वीडीयो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। विधायक शादी समारोह में डांस कर रहे हैं। दिलेर मेहदी के गाना बोलो तारारा हायो रब्बा के गानों पर डांस कर रहे हैं। विधायक के साथ पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी इन गानों पर डांस कर रहे हैं। वीडियो में विधायक के अलावा नवगछिया भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल एवं जदयू के विधायक प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती भी ठुमका लगा लगाते नजर आ रहे हैं । हालांकि बताते चलें कि विधायक हमेशा नए नए कारनामों को लेकर चर्चा में रहते हैं। DESK 04 B

नवगछिया में 8 मई को आईपीएस विकास वैभव द्वारा युवा संवाद का होगा कार्यक्रम ||GS NEWS

DESK 04 B0

लेट्स इंस्पायर बिहार के प्रणेता आई० आई० टी० एन० व आईपीएस गृह विभाग बिहार सरकार के विशेष सचिव विकास वैभव युवा संवाद कार्यक्रम के तहत बिहार के युवाओं को प्रेरित करने के लिए विशेष अभियान का आह्वान करने के क्रम में नवगछिया के बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड के सभागार में आठ मई दोपहर 2:30 बजे दिन रविवार को युवाओं से वार्ता करेंगे। इस अभियान के अंतर्गत शिक्षा, क्षमता एवं उद्यमिता पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में बिहार के युवाओं के लिए निःशुल्क शिक्षा एवं उद्यमिता के मार्ग को कैसे प्रशस्त किया जाए। इस पर विशेष व्याख्यान के लिए इंस्पायर बिहार के राष्ट्रीय संयोजक आलोक कुमार रंजन जो नवगछिया के ही मूल निवासी हैं एवं दिल्ली […]