


नवगछिया। नवगछिया के संस्कार यादुका की आईआईटी कानपुर की टीम ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ICUAS-2025 UAV Competition में विजेता बनकर न पूरे देश का नाम गौरवान्वित किया है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि से नवगछिया में खुशी की लहर दौड़ गई है। संस्कार बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, नवगछिया शाखा के उपाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद यादुका और सत्यभामा देवी के पौत्र तथा पवन कुमार यादुका और दिव्या यादुका के सुपुत्र हैं।

अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार लोहिया और राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेश जालान ने इसे समाज और देश के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश बंसल ने इसे गर्व का क्षण करार देते हुए बधाई दी। नवगछिया शाखा के अध्यक्ष दिनेश कुमार सर्राफ ने ईश्वर से संस्कार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की, वहीं महामंत्री विनोद केजरीवाल ने इसे समाज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
इस उपलब्धि की खबर मिलते ही बधाइयों का तांता लग गया। संस्कार के दादा विश्वनाथ प्रसाद यादुका को शुभकामनाएं देने वालों में ललित कुमार यादुका, विनय प्रकाश सर्राफ, दयाराम चौधरी, संतोष कुमार यादुका, अशोक कुमार केडिया, अरविंद कुमार रूंगटा, प्रवीण कुमार केजरीवाल, विक्रम आनन्द, नरसिंह चिरानियां, सुरेश कुमार हिसारिया, डॉ. अशोक कुमार केजरीवाल, प्रदीप कुमार जैन, विद्यासागर सर्राफ, अशोक कुमार गोपालका, प्रमोद केडिया, कन्हैया लाल यादुका, मनोज कुमार यादुका, निर्मल मुनका, भगवती पंसारी, श्रीधर खंडेलवाल, विनोद खंडेलवाल, रवि चौधरी, नवीन केजरीवाल, विवेक रूंगटा, प्रमोद मुनका, दिनेश केडिया, मनोज कुमार सर्राफ और ओम प्रकाश चिरानियां शामिल रहे।
