Tag Archives: rangra ke

Noimg

रंगरा के कोसी किनारे धड़ल्ले से हो रहा है सफेद बालू का अवैध खनन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

जांच में जुटी रंगरा पुलिस नवगछिया रंगरा थाना क्षेत्र के कोसी किनारे से अवैध रूप से उजले बालू का खनन इन दिनों धड़ल्ले से जारी है। स्थानीय दबंगो और माफियाओं के द्वारा बेरोक टोक रोजाना सैकड़ों गाड़ियां सफेद बालू का अवैध खनन कर आसपास के इलाकों में सप्लाई किया जा रहा है। हालांकि रंगरा पुलिस का दावा है कि बालू खनन की सूचना पर पहुंची रंगरा पुलिस को कोसी किनारे में कोई भी गाड़ी या बालू खनन कर रहा जेसीबी नहीं मिला। जल्द ही बालू खनन की घटना का जांच कर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। पूर्व में भी बालू खनन के मामले में कई गाड़ियों को पुलिस के द्वारा जप्त किया गया था। कौन कर रहा है बालू का खनन? […]

Noimg

रंगरा के दियारा इलाके में गूंज रही एशियन ओपन बिल का कोलाहल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

विदेशी मेहमानों को देखकर खिल रहें किसानों के चेहरे नवगछिया- किसान अपनी फसल के साथ-साथ अपने खेतों के दृश्य को देखकर भी प्रसन्न हो जाते हैं । गंगा का दियारा इलाका जो कभी बाढ़ की, कटाव की विभीषिका को देखता है । दियारा अभी विदेशी पक्षी मेहमानों को देख रहा हैं । नवगछिया पुलिस जिले के ग्राम तिनटंगा में विदेशी एशियन बिल स्टार्क पक्षी का आगमन शुरू हो गया।घोंघिल, जिसका वैज्ञानिक नाम ऐनास्टोमस ओस्किटैन्स है, और जिसे एशियाई चोंचखुला भी कहा जाता है, राजबक पक्षियों के ऐनास्टोमस वंश की एक जीववैज्ञानिक जाति है। यह वृहदाकार पक्षी होते हैं, जिनकी चोंच बीच में खुली होती है, जिस से इन्हें घोंघा व अन्य मोलस्का खाने में सहायता होती है। लगभग 100 से […]

Noimg

रंगरा के सधुआ चापर एवं जहांगीरपुर बैसी पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

-संयुक्त परिवार टूटने से युवाओं में हो रही धैर्य एवं विश्वास की कमी, बढ़ रही है युवाओं में अपराध की प्रवृत्ति ——नवगछिया एसपी नवगछिया शनिवार को रंगरा प्रखंड क्षेत्र के सधुआ चापर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय सधुआ एवं जहांगीरपुर बैसी पंचायत में जनसभा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज, डीडीसी भागलपुर, रंगरा प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया ।जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान डीडीसी भागलपुर ,जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला उद्योग विभाग के निदेशक, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित […]

Noimg

रंगरा के मजदूर की चंडीगढ़ में छत से गिरने से मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के थाना क्षेत्र के रंगरा गांव के वार्ड नंबर 8 के बुचकून यादव के पुत्र मंचन यादव की मौत पंजाब के चंडीगढ़ शहर में बीते बुधवार को एक मकान में काम करने के दौरान अचानक छत गिर जाने से मौत हो गई। पारिवारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक मंचन यादव अपने परिवार के भरण पोषण के लिए पंजाब के चंडीगढ़ शहर स्थित सेक्टर 33 में भवन निर्माण का कार्य मजदूर के रूप में किया करता था। बीते बुधवार की शाम युवक एक पूराने बिल्डिंग में निर्माण कार्य कर रहा था। तभी अचानक बिल्डिंग का पुराना छत टूटकर नीचे गिर गया। इस दुर्घटना में युवक छत के नीचे दब गया और मौके पर हीं […]

Noimg

रंगरा के ज्ञानीदास में बोल्डर पिचिंग कार्य में पांच मीटर में हुआ धसान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड के तीनटंगा दियारा ज्ञानीदास टोला में कटाव रोकने के लिए कराए गए बोल्डर पिचिंग में कार्य में पांच मीटर में धसान हो गया है. कटाव को रोकने के लिए ज्ञानीदास टोला में छह सौ मीटर में बोल्डर पिचिंग का कार्य करवाया गया था. कार्य हुए अभी चार माह भी नहीं बीते कि बोल्डर पिचिंग में धसान है. यदि गंगा नदी के कटाव में बोल्डर पिचिंग कट गया तो ज्ञानीदास टोला, झल्लुदास टोला गंगा नदी में समा जायेगा. इससे एक हजार से अधिक परिवार बेघर हो जायेेंगे. पिछले वर्ष गंगा नदी के कटाव में दो सौ अधिक परिवार का घर कट कर नदी में समा गया था. DESK 04 B

Noimg

रंगरा के कस्तूरबा विद्यालय में स्वच्छता पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहाररंगरा चौकDESK 040

रंगरा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के तत्वाधान में स्वास्थ्य और स्वच्छता के विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन प्रखंड क्षेत्र के कस्तूरबा बालिका विद्यालय रंगरा में किया गया। इस पेंटिंग प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षा के 25 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छता को लेकर कोरे कागज पर अपनी समझ के अनुसार विभिन्न तरह की चित्र उकेरने का काम किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के स्वास्थ्य टीम के द्वारा पुरुष्कृत करने का भी काम किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभीन्न तरह की जानकारी भी दी गई। इस संबंध में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र […]

रंगरा के मदरौनी पंचायत के मुखिया ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर पूर्व मुखिया के शिक्षक नियोजन को बताया अवैध ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

रंगरा के मदरौनी पंचायत के मुखिया अजीत कुमार मुन्ना ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर पूर्व मुखिया के शिक्षक नियोजन को अवैध बताया है. 2003 में इंद्रजीत सिंह व 2005 में मुकेश कुमार सिंह की बहाली पूर्व मुखिया विभाषचंद्र सिंह के समय की गयी, जो रोस्टर के अनुरूप नहीं है, जिसमें निवर्तमान पंचायत सेवक का रिमार्क था कि फारवर्ड क्षेत्र होने से यहां एससी एसटी के रोस्टर को चेंज करते हुए इन दोनों शिक्षकों की बहाली गलत है. यह दोनों शिक्षक पठन- पाठन में भी रुचि नहीं लेते और दोनों शराब के शौकिन हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई की स्थिति ठीक नहीं है. डीइओ ने पंचायत सचिव को निर्देश दिया है कि आपके पंचायत के मुखिया ने आवेदन उपलब्ध […]

Noimg

रंगरा के भीम दास टोला में सर्पदंश से महिला की मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

रंगरा थाना क्षेत्र के तीनटंगा दियारा दक्षिणी पंचायत के भीम दास टोला गांव में एक महिला की मौत सर्पदंश की वजह से हो गई। घटना मंगलवार की सुबह की बताई जा रही है। पारिवारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अरविंद ठाकुर की पत्नी 35 वर्षीय इंदु देवी अपने घर में घरेलू कार्य कर रही थी, इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उन्हें हाथ में काट लिया। जिसके बाद महिला ने इस घटना की जानकारी अपने परिवार वालों को दी। परिवार वालों ने आसपास के लोगों के सहयोग से इलाज के लिए महिला को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल […]

Noimg

रंगरा के चापर ढाला के समीप हाइवा के अंदर घुसा सवारियों से भरा टेम्पू ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकसड़क दुर्घटनाDESK 040

तीन की दर्दनाक मौत, 9 घायल हादसे में शिकार हुए लोग अररिया नवाबगंज टोला के एक ही परिवार के नवगछिया NH 31 पर सोमवार की सुबह तकरीबन 9 बजे के करीब रंगरा थाना क्षेत्र के चापर चौक के समीप सड़क मार्ग पर यात्रियों से भरी टेंपो आगे आगे चल रहे एक हाईवा में पीछे से घुस गई. दिल दहला देने वाली इस सड़क हादसे में टेंपो सवार दो बृद्ध महिलाओं सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में बच्चे एवं महिलाएं भी शामिल हैं. हादसे के शिकार हुए सभी लोग अररिया जिला अंतर्गत फुलकाहा बाजार थाना क्षेत्र के तोप नवाबगंज टोला के एक ही परिवार के लोग बताए जा […]

Noimg

रंगरा के बनिया के महादलित टोला में सार्वजनिक शिव मंदिर का हुआ निर्माण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड के बनिया गाँव में परमेश्वर रजक पिता स्वर्गीय शंकर रजक , माता स्वर्गीय रामबती देवी के द्वारा महादलित टोला में खाली जमीन जो खाई के रूप में था लगभग 25 फीट खाई की मिट्टी भराई कर एक सार्वजनिक महादेव शिव मंदिर का निर्माण कराया गया हैं । जमीन का खाता 1559 खसरा 3521 रखवा 8 डिसमिल है । निर्माणकर्ता परमेश्वर रजक शिक्षक जिनकी पत्नी स्वर्गीय सुमित्रा देवी एवं श्रीमती उर्मिला देवी हैं । वही मंदिर में कार्यकर्ता के रूप में अमित रजक, विनय कुमार रजक, पप्पू रजक, सोनेलाल रजक, अनिल रजक, रंजीत एवं रजक परिवार के लोग लगे हुए हैं । DESK 04