Tag Archives: simra

Noimg

SAD STORY : जहाँ बजना था ढोल बाजा .. पसर गया मातम,आदित्य के घर सिमरा नवगछिया में मातम का माहौल || GS NEWS

नवगछिया नगर परिषदबिहारभागलपुरManjusha Mishra0

इसी माह सिमरा में होना था उपनयन संस्कार नवगछिया : जहां बजाना था बैंड बाजा वहां पसरा है मातम । नवगछिया के सिमरा गांव में इसी महीने धूमधाम से उपनयन संस्कार होना था म उपनयन संस्कार में आदित्य और उसके सभी भाइयों का धूमधाम से उपनयन करने की तैयारी थी । बैंड बाजा की बुकिंग हो चुकी थी हलवाई की भी बुकिंग हो गई थी और रिश्तेदारों को भी जानकारी दे दी थी लेकिन इसी बीच गुरुवार को आदित्य के डूबने से हुई मौत की खबर से मातम छा गया है । नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के सिमरा गांव के नरेंद्र झा के पोता आदित्य कुमार झा की डुबने से हुई मौत पर घर परिवार सहित पूरे गांव में मातम […]

नवगछिया के सिमरा में कल 26 जनवरी से शुरू होगा बहरयात्रा पूजा, पांच दिन तक बहेगी भक्ति की रसधारा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरManjusha Mishra0

नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 06 के सिमरा गांव में स्थित माँ दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में कल 26 जनवरी 2024 से बहरयात्रा पूजा प्रारंभ होगा जो 30 जनवरी 2024 तक चलेगा । इस बाबत ग्रामीणों द्वारा बनाई गई मंदिर कमिटी की ओर से तैयारी प्रारंभ कर दी गयी हैं । मंदिर परिसर को भव्य और भव्यता से तैयार करनें हेतु कमिटी के सदस्यों नें तैयारी शुरू कर दी हैं । इस बाबत ग्रामीणों ने बताया की राजा झमन्न सिंह ने काली माता की पूजा के लिए कुछ ब्राह्मणों को बसाया था जो सिमरा गांव कहलाया । काली माता की पूजा यहां प्रत्येक वर्ष की जाती है । मौके पर माता के भक्त ग्रामीण पंडित आचार्य कौशल जी वैदिक […]

नवगछिया के सिमरा में 26 जनवरी से शुरू होगा बहरयात्रा पूजा, 5 दिनों तक भक्ति में लीन रहेंगें ग्रामीण || GS NEWS

नवगछिया नगर परिषदबिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरManjusha Mishra0

नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 06 के सिमरा गांव में स्थित माँ दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में आगामी 26 जनवरी 2024 से बहरयात्रा पूजा प्रारंभ होगा जो 30 जनवरी 2024 तक चलेगा । इस बाबत ग्रामीणों द्वारा बनाई गई मंदिर कमिटी की ओर से तैयारी प्रारंभ कर दी गयी हैं । मंदिर परिसर को भव्य और भव्यता से तैयार करनें हेतु कमिटी के सदस्यों नें तैयारी शुरू कर दी हैं । इस बाबत ग्रामीणों ने बताया की राजा झमन्न सिंह ने काली माता की पूजा के लिए कुछ ब्राह्मणों को बसाया था जो सिमरा गांव कहलाया । काली माता की पूजा यहां प्रत्येक वर्ष की जाती है । मौके पर माता के भक्त ग्रामीण पंडित आचार्य कौशल जी वैदिक […]

Noimg

402 अंक लाकर लकी ने बढ़ाया सिमरा का मान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने किया सम्मानित || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियानवगछिया नगर परिषदबिहारभागलपुरशिक्षासमाज सेवाBarun Kumar Babul0

कहते हैं कि जब पढ़ाई का जुनून सर पर होता है तो उसे कुछ नहीं दिखता है घर का हालात,घर का माहौल कैसा भी हो कठिन संघर्ष के बीच भी बेटियों का परिणाम शानदार रहता हैं । घर की जिम्मेवारी के अलावा भी कई तरह के कार्य संपादन के बाद भी समय निकाल कर आखिरकार नवगछिया नगर परिषद के वार्ड संख्या 6 की छात्रा लकी कुमारी ने शानदार परिणाम हासिल किया है । लकी ने कुल 402 अंक प्राप्त किया है । परिणाम पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है क्योंकि वह काफी संघर्ष से पढ़ाई लिखाई कर रही है । वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नीतीश कुमार झा उर्फ बबलू झा ने कहा कि लकी बचपन से ही काफी संघर्षशील […]

तंत्रोक्त विधि से नवगछिया के सिमरा में शुरू हुआ  बहरयात्रा पूजा, 5 दिनों तक बहेगी भक्ति की रसधारा || GS NEWS

नवगछियानवगछिया नगर परिषदबिहारभक्ति पूजा अर्चनाBarun Kumar Babul0

नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 06  सिमरा गांव में स्थित माँ दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में आज सोमवार से  बहरयात्रा पूजा प्रारंभ हो गया ।  मौके पर माता की पूजा में लीन ग्रामीण पंडित कौशलेंद्र नारायण झा वैदिक ने बताया कि उनके पूर्वजों के द्वारा ही पूजा-अर्चना प्रारंभ किया गया है जो सैकड़ों वर्षो से है । बहरयात्रा पूजा सोमवार 6 फ़रवरी आज से प्रारंभ हुआ  जो 10 फ़रवरी तक चलेगा । इसमें तंत्रोक्त विधि से पूजा होती है अर्थात तंत्र से पूजा होती है । इस बाबत ग्रामीणों द्वारा बनाई गई मंदिर कमिटी की ओर से मंदिर परिसर को भव्य और भव्यता से तैयार किया गया हैं ।  मौके पर ग्रामीणों ने बताया की राजा झमन्न सिंह ने […]

Noimg

नवगछिया के बड़ी सिमरा में सरस्वती पूजा पर भव्य आयोजन || GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया नगर परिषद के सिमरा वार्ड संख्या 06 में सरस्वती पूजा का धूमधाम से आयोजन किया जा रहा है । इस बाबत सरस्वती पूजा समिति बड़ी सिमरा के अध्यक्ष अनुज कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष मिश्रा एवं सचिव निखिलेंद्र कश्यप ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है तीन दिवसीय इस महोत्सव में सभी छात्र छात्राएं एवं सिमरा के शिक्षार्थी मां सरस्वती की आराधना में लीन हो गए हैं आस पास भक्तिमय माहौल है दिन में मां शारदे की पूजा व संध्या में महाआरती का आयोजन किया जाता है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दूसरे दिन महाप्रसाद खिचड़ी का भोग लगाया गया । वही मौके पर उपस्थित समिति के […]

नवगछिया के सिमरा में 6 फ़रवरी से शुरू होगा बहरयात्रा पूजा, 5 दिनों तक बहेगी भक्ति की रसधारा || GS NEWS

नवगछियानवगछिया नगर परिषदबिहारभक्ति पूजा अर्चनाBarun Kumar Babul0

नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 06 के सिमरा गांव में स्थित माँ दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में आगामी 6 फ़रवरी 2023 से बहरयात्रा पूजा प्रारंभ होगा जो 10 फ़रवरी 2023 तक चलेगा । इस बाबत ग्रामीणों द्वारा बनाई गई मंदिर कमिटी की ओर से तैयारी प्रारंभ कर दी गयी हैं । मंदिर परिसर को भव्य और भव्यता से तैयार करनें हेतु कमिटी के सदस्य मकरसंक्रांति के बाद से तैयारी शुरू कर दिया हैं । मौके पर ग्रामीणों ने बताया की राजा झमन्न सिंह ने काली माता की पूजा के लिए कुछ ब्राह्मणों को बसाया था जो सिमरा गांव कहलाया । काली माता की पूजा यहां प्रत्येक वर्ष की जाती है । मौके पर माता के भक्त ग्रामीण पंडित आचार्य […]

नवगछिया सिमरा के डीलर का लाइसेंस रद्द,लगातार शिकायत कर रहे थे शिकायतकर्ता || GS NEWS

नवगछियानवगछिया नगर परिषदबिहारभागलपुरसरकारी योजनाBarun Kumar Babul0

नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सिमरा गांव के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार गोपीनाथ झा का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. डीलर की दुकान की जांच में फर्जीवाड़ा व अनियमितता मिलने पर नवगछिया एसडीएम ने लाइसेंस को रद्द कर दिया है. डीलर के विरोध में गांव के ही अशोक झा लगातार लिखित शिकायत कर रहे थे. जिसे स्थानीय अधिकारियों की उदासीनता से मामले को दबा दिया जाता था. उक्त मामले का खुलासा पहले समाचार पत्रों व न्यूज चैनलों ने भी किया था. मामला दबाने के बाद अशोक झा को डीलर ने एक मामले में फंसा कर जेल भेज दिया. जेल से बाहर आने के बाद भी अशोक झा नहीं रुके. वह लगातार गोपीनाथ झा के गलत तरीके से फर्जी […]