Month: February 2021

नारायणपुर पीएचसी प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी भागलपुर बने ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नारायणपुर – पीएचसी नारायणपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजेंद्र कुमार विद्यार्थी को भागलपुर का अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बनाया गया है जो रविवार को भागलपुर में योगदान करेंगे, पीएचसी नारायणपुर में इनकी उपलब्धि बहुत सराहनीय रही है इनके प्रयास से पीएचसी नारायणपुर को भारत सरकार के द्वारा दिए जाने वाले कायाकल्प सम्मान पत्र से भी मिला है,यह सम्मान. चिकित्सा व्यवस्था, टीकाकरण एवं रोगियों की समुचित इलाज एवं सुविधा प्रदान करने के बदले दिया गया है वर्ष 2019-20 का कायाकल्प अवार्ड विशिष्ट रूप से प्राप्त हुआ है ज्ञातव्य हो कि 24 फरवरी को भागलपुर प्रमंडल स्तर पर पुरुष बंध्याकरण में विशिष्ट एवं सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए डॉ विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी को प्रमंडल स्तर पर सम्मानित किया गया था यह सम्मान […]

बिहपुर : एक जिला एक उद्योग के तर्ज पर होगा बिहार का विकास : शहनवाज हुसैन ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

बिहपुर – भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्र मंत्री एवं वर्तमान उद्योग मंत्री सैयद शहनवाज हुसैन के उद्योग मंत्री बनने के बाद पहली बार आगमन पर बिहपुर भव्य स्वागत किया गया. सभा को संबंधित करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहपुर की धरती से उनका पुराना लगाव है. इसके उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. मक्का बाहुल्य खेती होने के कारण इस क्षेत्र में मक्का आधारित उद्योग के लिए जमीन मुहिया करा कर उद्यमियों को उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित किया जाऐगा. जिससे इस क्षेत्र के किसानों के आय में बढ़ोत्तरी होगी. रोजगार के अवसर खुलेंगे. बुनकरों के उत्थान के लिए सहायता कर हर संभव प्रयास किया जाएगा. बिहार के विकास के लिए एक जिला एक उद्योग […]

नारायणपुर : हाईस्कूल नारायणपुर के पुर्व प्रधानाचार्य पर सरकारी राशि गबन का आरोप, प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नारायणपुर – उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर के पुर्व प्राचार्य शिवेश झा के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में दो लाख सात हजार तीन सौ रूपये की सरकारी राशि गबन का आरोप पत्र गठित होने के बाद वर्तमान प्रधानाचार्य प्रभंजन कुमार ने प्राथमिकी दर्ज की है,मालुम हो की गत माह क्षेत्रीय विधायक ई शैलेन्द्र द्वारा निरीक्षण के दौरान शिक्षकों ने हाईस्कूल की जर्जर भवन गंदगी की जमावड़ा सहित वर्ष 2020/21 में विद्यालय की कृषि योग्य लगभग साढे छब्बीस जमीन . बिना बंदोबस्ती कराए मौखिक एवं अनियमित रूप से तत्कालीन प्रधानाचार्य द्वारा जमीन को बुआई की बात का आरोप लगाया था जिसे विधायक ई शैलेंद्र द्वारा विधानसभा में प्रश्न किया था जिस पर जॉच टीम गठित हुआ था जॉच टीम के द्वारा गठित आरोप […]

बिहपुर के गुवारीडीह में मिला ऐतिहासिक कुएं का अवशेष ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नवगछिया – बिहपुर प्रखंड जयरामपुर गांव के गुवारीडीह में पुरावशेषों के मिलने का सिलसिला जारी है. शनिवार को ग्रामीण युवक अविनाश कुमार चौधरी के नेतृत्व में चलाए गए सर्च अभियान में कोसी नदी के गर्भ में समा चुके हजारों वर्ष पुराने कुएं का अवशेष मिला है. जानकारी मिली है कि उक्त कुआं 20 वर्ष पहले गुवारीडीह में लोगों के उपयोग में था लेकिन कालांतर में यह कुआं कोसी कटाव में विलीन हो गया था. ग्रामीण बताते हैं कि उक्त कुआं किसने बनवाया था यह किसी को पता नहीं था. फिलहाल यह कुआं के अवशेष के उपर करीब एक फीट पानी प्रवाहित हो रहा है. कुएं के अवशेष के अलावा शनिवार को चलाये गए सर्च अभियान में मिट्टी से बने सैकड़ों […]

बिहपुर : समाजिक एवं प्रशासनिक तालमेल से ही हो सकता है अपराध नियंत्रण : शत्रुघन प्रसाद राय ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

बिहपुर – बिहार पुलिस सप्ताह समापन के मौके पर जीआरपी बिहपुर थाना आम जनों एवं प्रशासन के बीच आम सभा की गई. सभा को संबंधित करते हुए जीआरपी थाना प्रभारी शत्रुघन प्रसाद राय ने कहा कि समाज एवं प्रशासन के तालमेल से अपराध नियंत्रण किया जा सकता है. मौके पर बिहपूर मध्य के मुखिया रविंद्र यादव, धनंजय कुमार, राहुल कुमार सहित कई लोगो को श्री राय के द्वारा पुरस्कार दिया गया. मौके पर थाना मेनेजर गौतम कुमार, हवलदार अरुण कुमार राय, एसआई बराती भगत, एसआई शत्रुघन सिंह सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे. DESK 04

नवगछिया ::राम मंदिर निधि समर्पण अभियान संपन्न||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के खगड़ा गांव में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के अंतिम दिन हनुमान मंदिर में 108 दीपक प्रज्वलित कर संपन्न किया गया. इस अवसर पर राम भक्तों ने 11 बार हनुमान चालीसा का भी पाठ किया. ज्ञात हो कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान की शुरुआत दिनांक 15 जनवरी 2021 से हुआ था. जिसकी समाप्ति की तारीख 27 फरवरी 2021 तक निश्चित किया गया था. इस अवसर पर जदयू नेता पारस नाथ साहू, भाजपा प्रखंड महामंत्री धीरज कुमार सिंह, खंड कारवाह स्नेह कुमार, केशव चौधरी, संजीत कुमार, अश्विनी कुमार, हर्ष कुमार, मारुति नंदन, बाबुल, आयुष आकाश एवं अन्य राम भक्त मौजूद थे. DESK 04

नवगछिया : ससुराल आये युवक के साथ मारपीट ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – थाना क्षेत्र के पकड़ा गांव में होली के दिन सोमवार को अगुवानी खगड़िया निवासी दिलीप कुमार सिंह के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. घटना की बाबत नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दिलीप ने पकड़ा गांव के मुकेश चौधरी, डिस्को चौधरी, अमन कुमार, मनोज कुमार समेत अन्य अज्ञात के विरूद्ध मारपीट करने और ₹48500 की छिनतई करने का आरोप लगाया है. दिलीप का कहना है कि वे अपने ससुराल अपनी पत्नी के साथ अपने निजी चार चक्का वाहन से आए थे. जब वह किशन चौधरी के घर के पास पहुंचे तो आरोपियों ने एकजुट होकर उसके साथ मारपीट और छिनतई भी किया. नवगछिया पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. DESK […]